IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

अगर कोई नेक इंसान उसकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर नहीं डा़लता तो उसकी कहानी शायद दुनिया के सामने नहीं आती. 9-10 साल का अंकित एक कुत्ते के साथ सोता है, पेट भरने के लिए चाय की दुकान में काम करता है और उससे जो पैसा मिलता है, उससे अपने लिए और अपने साथी जैकी( कुत्ते) के लिए पेट भरता है.

अंकित नाम के इस मासूम सा दिखने वाला बच्चे को अपने मां-बाप के बारे में सिर्फ इतना पता है कि उसके पिता जेल में है और उसकी मां उसको छोड़कर जा चुकी है.

टाइम्स आप इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिनों पहले फुटपाथ में सोये हुए इस बच्चे की फोटो किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर की उसके बाद से ही मीडिया से लेकर पुलिस प्रशासन उसे ढूँढ़ने में लगा हुआ था.

मासूम बच्चे को लेकर अच्छी बात ये है कि वो अब अंकित मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन की देख-रेख में है. मुजफ्फरनगर के SSP अभिषेक यादव ने उसे ढूंढ़ने के लिए एक अलग पुलिस टीम बनाई थी. जिस टी-स्टाल में वो काम करता है उसके मालिक के अनुसार जैकी( अंकित का कुत्ता)  दुकान के पास में ही बैठा रहता है जब तक अंकित काम करता है तब तो वो वहीं रहता है.

कहा कि अंकित बहुत ही खुद्दार है वो कोई भी चीज अपने लिए और अपने कुत्ते के लिए फ्री में नहीं लेता. अंकित जिस वक्त अपने कुत्ते के साथ लेटा हुआ था, उस वक्त वहां से गुजर रहे एक स्थानीय पत्रकार ने उसकी फोटो खींची थी. ये ही फोटो वायरल होकर पुलिस के पास पहुंची. जिससे पुलिस ने अपनी देखभाल में अब रखा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here