कहावत है कि कब किसकी किस्मत बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. कब कोई गरीब से अमीर हो जाए और अमीर से गरीब किसी को नहीं पता. ऐसी ही किस्मत बदली यमन में रहने वाले मछुआरे के एक समूह की. समुद्र में मछली पकड़ने गए मछुआरों को ऐसी चीज मिली कि वे करोड़पति हो गए.

दरअसल, मछुआरों ने मछली पकड़ने के लिए जो जाल डाला उसमें उन्हें मरी हुई शार्क मछली की बॉडी मिली. लेकिन इससे ज्यादा अहम चीज शार्क के पेट में छिपी थी.

मछुआरों को इस मरी मछली के पेट से ग्रे रंग के पत्थर जैसी आकृति मिली जिसे Ambergis कहते हैं. एम्बरग्रीस यानी व्हेल की उलटी. ये काफी कीमती होती है. इसे काफी कम पाया जाता है और मार्केट में इसकी कीमत 36 लाख रूपये प्रति किलो तक है.

इसका इस्तेमाल परफ्यूम इंडस्ट्री में किया जाता है. जानकारी के मुताबिक व्हेल उलटी का इस्तेमाल चैनेल और लानविन जैसे ब्रांड्स परफ्यूम बनाने के लिए करते हैं. नेशनल जियोग्राफिक चैनेल के मुताबिक एम्बरग्रीस मात्र 1 से 5 प्रतिशत व्हेल्स के पेट में बनता है. ये मोम की तरह चिपचिपा और ज्वलनशील होता है.

यमन के मछुआरों के इस ग्रुप को मिला एम्बरग्रीस काफी बड़ा था. जब मछुआरों को व्हेल मिली तो उससे अजीब सी गंध आ रही थी. तभी उन्हें शक हुआ कि इसमें एम्बरग्रीस हो सकती है. जिसके बाद चीरा लगाकर उन्होंने अंदर से एम्बरग्रीस बाहर निकाला. ये इतना बड़ा था कि मार्केट में इसकी कीमत 11 करोड़ से ज्यादा है. ग्रुप ने फैसला किया कि वे इसे बेचकर मिलने वाले कैश को सबमें समान रूप से बांट लेंगे. कुछ पैसे डोनेशन में दिए जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here