भारतीय टीम के पूर्व सफल ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक बड़ा बयान दिया है. इसी वर्ष भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. उससे पहले गंभीर ने टीम को एक वार्निंग दी है. गंभीर की यह चेतावनी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और उनकी चोट को लेकर है.

तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या हाल ही में अपनी पीठ की चोट की वजह से कई दिनों तक भारतीय टीम से बाहर रहे है. पंड्या ने आईपीएल समेत टीम इडिया के लिए कुछ मैचों में गेंदबाजी भी नहीं की थी. पंड्या अब श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं.

इस सीरीज के बाद होने वाली वनडे सीरीज में हार्दिक को उपकप्तान बनाया गया है. क्रिकेट फैन्स और दिग्गजों का मानना है कि हार्दिक भविष्य में भारतीय टीम के कप्तान हो सकते हैं. यही वजह है कि उन्हें धीरे-धीरे जिम्मेदारियां दी जा रही हैं.

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मैच के दौरान हार्दिक चोटिल होकर मैदा से बाहर चले गए थे. उन्हें क्रैम्प आया था. इसी चोट को लेकर और वनडे वर्ल्ड कप पर बात करते हुए गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को हार्दिक पंड्या का बैकअप तलाशने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि अभी से बैकअप तैयार नही किया गया, तो वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम बेहद मुश्किल हालात में फंस सकती है.

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में बोलते हुए कहा कि उन्हें हार्दिक पंड्या का बैकअप तलाशने की बेहद जरूरत है. यदि उसको(हार्दिक) कुछ हो गया, तो समझ लीजिए भारतीय टीम बेहद मुश्किल में फंस जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here