बिहार की राजनीति में एकाएक नया तूफान आ सकता है, कांग्रेस नेता भरत सिंह का एक सनसनीखेज बयान सामने आया है. कांग्रेस नेता भरत सिंह का मानना है कि पार्टी के 11 विधायक एनडीए में जल्द ही शामिल हो सकते हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी में बड़ी टूट का दावा किया जा रहा है.

भरत सिंह के मुताबिक कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा को भी उन 11 लोगों को शामिल बताया जा रहा है इतना ही नहीं दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन झा भी इन लोगों में शामिल हैं जो जल्द ही एनडीए में शामिल होंगे.

भरत सिंह का कहना है कि मदन मोहन झा अशोक चौधरी के रास्ते पर जा रहे हैं कांग्रेस के 11 विधायकों ने पैसे देकर टिकट लिया और जीते. सभी एनडीए में जल्द ही शामिल हो जाएंगे. भरत सिंह ने राजद से कांग्रेस को अलग होने की सलाह भी दी है.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2020 में खराब प्रर्दशन के बाद बिहार कांग्रेस में विवाद की स्थिति है. पार्टी नेताओं में आपसी मतभेद की चर्चाएं लगातार सामने आ रही है.

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के पद छोड़ने की इच्छा को सहमति दी है, इसी कारण गोहिल को बिहार प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए भक्त चरण दास को ये दायित्व सौंप दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here