दिल्ली से सटे गाजीपुर बार्डर पर हलचल तेज हो गई है, योगी सरकार की तरफ से सख्ती बरतने के बाद गाजियाबाद प्रशासन ने प्रर्दशनकारी किसानों को गुरुवार आधी रात तक यूपी गेट खाली करने का अल्टीमेटम दिया है. ऐसा ना करने की स्थिति में उन्हें वहां से हटा दिया जाएगा. वहीं यूपी गेट पर राकेश टिकैत के नेतृ्त्व में भारतीय किसान यूनियन के लोग धरने पर अडे हुए है. कहा जा रहा है देर रात यहां प्रशासन की ओर से किसानों को जबरन हटाने का काम किया जाएगा.

गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने दिल्ली सीमा पर यूपी गेट पर डेरा डाले प्रर्दशनकारियों से बातचीत की. डीएम ने इसस दौरान उनसे देर रात तक प्रर्दशन स्थल को खाली करने के लिए कहा. ऐसा ना करने की स्थिति में प्रशासन की ओर से उन्हें जबरन हटा दिया जाएगा.

एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यूपी गेट पर धरने से हटने के लिए किसानों को नोटिस दिया जा चुका है. वहीं बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत धरना देने पर अड़े हुए हैं जिस तरह से किसानों को धरनास्थल से हटाने के लिए प्रशासन और पुलिसकर्मी मुस्तैद दिखाई दे रहे है उससे ये आशंका जताई जा रही है कि गाजीपुर बार्डर पर तनाव बढ़ सकता है. दिल्ली के अन्य बार्डरों पर भी जमे किसानों को हटाने का काम शुरु किया जा चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here