सर्दी की शुरुआत होने से कोरोना के मामलों में हुई वृद्धि को देखते हुए नियमों को और सख्त कर दिया गया. एक दूल्हे को बिना मास्क के घोड़ी पर चढ़ना और बारातियों को बिना मास्क नाचना महंगा पड़ गया. हालांकि यह जुर्माना तत्काल नहीं बल्कि बाद में वसूला गया. बारातियों ने भी अपनी गलती स्वीकारी.

25 नवम्बर को जयपुर में एक शादी में दूल्हा बरात में बिना मास्क के घोड़ी पर नजर आए थे. खबर मीडिया में आने पर एक्शन लिया गया. दूल्हा और 8 बारातियों से जुर्माना वसूला गया.

नगर निगम ग्रेटर मेयर डॉक्टर सौम्य ने बताया कि कार्रवाई के निर्देश दिए. शादी वाले परिवार को नोटिस देकर तलब किया गया. कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले शादी वाले परिवारों और मैरिज गार्डन संचालकों पर कार्रवाई जरुर होगी. कहा कि नगर निगम भी नहीं चाहता कि शुभ कार्यों में इस तरह की कार्रवाई हो लेकिन जो नियमों का पालन नहीं करेगा उस पर सख्त एक्शन तो होगा ही.

उन्होंने शादी वाले परिवारों को सौ से ज्यादा मेहमान न बुलाने और पूरी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. गौरतलब है कि शादी जैसे कार्यक्रम में 100 से लोगों के शामिल होने की इजाजत नहीं है. इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल होने वालों को कोविड की गाइडलाइन्स को फॉलो करना अनिवार्य किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here