हिमांचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा से नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है एटीएम से निकले नोट पर चिल्ड्रेन बैंक आ इंडिया लिखा हुआ था. गौरतलब है कि सुजानपुर शहर के व्यापारी धर्म सिंह ने एटीएम से आठ हजार रुपये निकाले.

बकौल धर्म सिंह उनका बेटा कैश निकालने गया था जिसकी जानकारी बैक एटीएम के सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है कहा कि गुरुवार को उहमीरपुरः ATM से निकला 500 रुपये का नकली नोट, बैंक ने उपभोक्ता से कही ये बातनका बेटा कैश निकलवाने के लिए एटीएम गया और इस दौरान उसने आठ हजार रुपये निकाले, नो़ट गिनने का काम भी एटीएम बाक्स के अंदर ही हुआ जिसकी सारी रिकार्डिंग सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है.

उन्होंने बताया कि आठ हजार की राशि में नोटों में 500 रुपये का एक नोट नकली था.इस पर मनोरंजन बैंक चिल्ड्रेन बैंक आफ इंडिया लिखा हुआ था. सबसे बड़ी हैरानी की बात ये है एक तरफ बैंक प्रबंधन इस दावे को करता है कि उनकी मशीनें अत्याधुनिक हैं जिसमें नकली नोट ना तो आ सकता है और ना ही मशीन से बाहर निकल सकता है लेकिन कैश निकलवाने गए उपभोक्ता ने दावे के साथ कहा है कि उन्हें नकली नोट ही प्राप्त हुआ है.

धर्म सिंह ने इस मुद्दे को लेकर जब राष्ट्रीय बैंक की शाखा में गया तो उन्हें ये सुनने को मिला की इस एटीएम से हमारा कोई लेना देना नहीं है यह हमीरपुर ब्रांच के अंतर्गत आता है. इसलिए आप इससे संबंधित शिकायत हमीरपुर में ही करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here