शुभमन गिल शानदार खिलाड़ी हैं उन्होंने अपने शानदार खेल द्वारा दर्शकों का मन मोहा है हाल ही में कीवी टीम के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जमाया है. वो काफी लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने टी-20 पदार्पण किया है.

शुभमन गिल वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के पहले व्यक्ति हैं वो इस समय 23 साल 132 दिन के थे जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जमाया था. गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को पंजाब के फाजिल्का जिले के जलालाबाद के पास एक गांव में हुआ था.

उनके पिता एक किसान है और उनके दादा का नाम दीदार सिंह था. गिल की एक बहन भी है जिसका नाम शाहनील है. शुभमन गिल के पिता लखविंदर सिंह ने अभ्यास के लिए अपने खेत में ही एक क्रिकेट का मैदान और खेलने के लिए एक टर्फ पिच बनाई थी. मैच में अगर कोई गिल का विकेट ले लेता था तो उसे 100 रुपये मिलते थे.

लखविंदर सिंह अपने गांव से मोहाली चले गए ताकि उनका बेटा भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेल सके. गिल ने कुछ वर्षों तक अपने स्कूल से कोचिंग की और फिर उनके पिता ने उन्हें पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की अकादमी में शामिल होने की अनुमति दी. गिल ने अपने गांव में बड़े होने में कुछ समय बिताया.

उनके पिता चाहते थे कि वो एक पेशेवर क्रिकेट बनें, लेकिन गिल बचपन से ही खेती में रुचि रखते थे और इसे वो करना भी चाहते थे. शुभमन गिल को अपने गांव और खेतों से बेहद लगाव है.

बकौल लखविंदर सिंह ने कहा कि शुभमन बचपन से ही बहुत अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी थे और वो कभी खिलौनों से नहीं खेलते थे. उन्होंने कहा कि शुभमन हमेशा से ही अपने क्रिकेट बैट और बॉल के सोते थे.

पंजाब की अंडर-16 टीम के खिलाड़ी ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी ने नाबाद दोहरा शतक जड़ा और 2014 में उन्होंने पंजाब की ही इंटर ड्रिस्टिक्ट अंडर -16 प्रतियोगिता में 351 रनों की पारी खेली.

इस दौरान उन्होंने निर्मल सिंह के साथ 587 रनों की रिकार्ड ओपनिंग साझेदारी की थी. शुभमन की मां का नाम किरत है, वो भी बेहद खूबसूरत हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here