image credit-social media

टी-20 सीरीज के पहले ही मैच में टीम इंडिया की महिलाओं को हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन मैच के हारने के बाद भी टीम इंडिया की एक खिलाड़ी चर्चा में है जिन्होंन क्षेत्ररक्षण के दौरान ऐसा करतब दिखाया, उनके कैच ने सभी लोगों के होश उड़ा दिए और सोशल मीडिया पर उनका कैच चर्चा का विषय बना रहा. उन्होंने बाउंड्री लाइन पर इंगैलंड की एमी जोंस का हैरतअंगेज कैच पकड़ा जिसको सोशल मीडिया पर जमकर सराहा गया.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उनकी सराहना की. गौरतलब है कि हरलीन ने इंग्लैंड की पारी के 19 वें ओवर की पांचवीं गेंद एमी जोंस का लाजवाब कैच पकड़ा. उन्होंने इस दौरान हवा में छलांग लगाते हुए पहले गेंद को बाउंड्री पार फेंका और फिर दूसरी बार में उसको कैच में तब्दील कर दिया.

image credit-social media

जिसके बाद हरलीन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं सभी उनके बारे में इस बारे में जानना चाहते हैं बता दें कि हरलीन देओल का जन्म पंजाब के चंडीगढ़ शहर में हुआ है. हरलीन घरेली क्रिकेट में हिमांचल प्रदेश के लिए अबी तक खेलती हुई नजर आई हैं वैसे वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज को शेयर करती रहती हैं.

हरलीन के इंस्टाग्राम पर लगभग 5 लाख के करीब फालोअर्स हैं और उनके फैंस भी उनकी फोटोज और वीडियो को खूब सराहते हैं. वहीं बात की जाए तो इस मैच में इंग्लैंड ने 18 रन से जीत अपने नाम की थी. टीम ने इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए, वहीं भारत ने 8.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए थे जिसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाल दी, डकवर्थ लुईस के तहत इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here