image credit-social media
हाल ही में हरियाणा में निकाय चुनाव हुए थे. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड़डा का ये गढ़ भी रहा है. हरियाणा निकाय चुनाव चुनाव में यहां एक नया रिकार्ड बना है. यहां के सांपला नगर पालिका के चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पडा है.
गौरतलब है कि बीजेपी को ये हार निर्दलीय प्रत्याश पूजा रानी से मिली है. सांपला नगर पालिका चुनाव में बीजेपी ने सोनू वाल्मीकि को अपना प्रत्याशी बनाया था. जबकि कांग्रेस का कोई प्रत्याशी नहीं था. ऐसे में पूजा रानी ने यहां बीजेपी को करारी शिकस्त दी.
पूजा रानी खेड़ी सांपला के नंबरदार बिजेंद्र की पत्नी है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सोनू वाल्मीकि को 4206 मतों के अंतर से हार दी. बीजेपी उम्मीदवार को महज दो हजार 486 मत मिले. गौरतलब है कि सांपला नगर पालिका चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंद दी थी. यहां तक हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ तक चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सांपला पहुंचे थे.
इसके अलावा बीजेपी की ओर से पूरी टीम लगी हुई थी. लेकिन परिणामों ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. सांपला नगर पालिका में सांपला शहर व खेड़ी सांपला गांव आते हैं. बीजेपी प्रत्याशी सोनू वाल्मीकि जहां सांपला शहर की रहने वाली है.
वहीं निर्दलीय पूजा खेड़ी सांपला में रहती हैं, पूजा के पति बिजेंद्र नंबरदार रहे हैं, स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव में चाहे बीजेपी ने अपने चुनाव चिन्ह पर प्रत्याशी मैदान में उतारा लेकिन स्थानीय मोहल्लोंकी राजनीति ने परिणाम तय किए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here