हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए पहुंचे है. इस बैठक में कृषि कानूनों को लेकर जारी किसानों के प्रर्दशन को लेकर इस बैठक में बातचीत होगी. बैठक में बीजेपी के हरियाणा ईकाई के अध्यक्ष ओ.पी.धनखडृ भी मौजूद रहेंगे.

गौरतलब है कि हरियाणा में किसान आंदोलन को लेकर सियासी गतिविधियों ने जोर पकड़ लिया है. कांग्रेस सरकार के खिलाफ बार-बार विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव की मांग कर रही है. इससे पहले जजपा विधायकों के एक धड़े ने मंगलवार को इस बैठक से पहले कहा कि केंद्र सरकार को तीन कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए अन्यथा हरियाणा में सत्तारुढ़ भाजपा-जजपा गठबंधन को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है.

जजपा विधायक जोगी राम सिहाग ने कहा कि केंद्र को इन कानूनों को वापस लेना चाहिए. क्योंकि हरियाणा, पंजाब और देश के किसान इन कानूनों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि हम दुष्यंत जी से आग्रह करेंगे कि हमारी भावनाओं से अमित शाह जी को अवगत करा दें.

शाह से मुलाकात करने से पहले चौटाला यहां एक फार्म हाउस में अपनी पार्टी के सभी विधायकों के साथ बैठक कर चुके हैं. ताकि ऐसे समय में पार्टी के विधायकों को एकजुट रखा जा सके.

गौरतलब है कि बीजेपी ने साल 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों में 90 सीटों में से 40 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस दौरान बीजेपी ने जजपा के दस विधायकों और 7 निर्दलीय विधायक के दम पर सत्ता पर कब्जा किया था लेकिन किसान आंदोलन अब इस गठबंधन को महंगा पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.

गौरतलब है कि बीजेपी ने साल 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों में 90 सीटों में से 40 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस दौरान बीजेपी ने जजपा के दस विधायकों और 7 निर्दलीय विधायक के दम पर सत्ता पर कब्जा किया था लेकिन किसान आंदोलन अब इस गठबंधन को महंगा पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here