प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. सामान्य ज्ञान का बेहद चर्चित सवाल ये है कि ऐसा कौन सा देश है जो कभी गुलाम नहीं बना. लोग ये सवाल सुनकर सोचते हैं कि शायद अमेरिका जैसा ताकतवर देश हो सकता है मगर आपका अंदाजा बिल्कुल गलत है.

वो देश जो कभी गुलाम नहीं बना वो भारत का पड़ोसी देश नेपाल है. नेपाल पर अंग्रेज या फिर किसी अन्य शासक ने कभी राज नहीं किया, ये देश हमेशा से ही स्वतंत्र रहा है. भारत में शासन करने के दौरान अंग्रेजों ने नेपाल को गुलाम बनाने की कोशिश की मगर कहा जाता है कि उस समय ब्रिटिश इंडिया और नेपाल के बीच एक संधि हुई थी.

इस संधि के बाद नेपाल ने अपना एक तिहाई क्षेत्र ब्रिटिश इंडिया को सौंप दिया. अगर उस समय नेपाल ऐसा न करता तो शायद उसे भी गुलामी का सामना करना पड़ सकता था.

बता दें कि नेपाल हिमालय पर्वत के पास बसा हुआ है. दुनिया की 14 सबसे ऊंची चोटियों में से 8 तो नेपाल में ही स्थित हैं. पर्यटन के लिहाज से नेपाल बहुत बेहतर जगह है. नेपाल का कुल क्षेत्रफल लगभग 147181 वर्ग किलोमीटर है. यहां का झंडा वर्गकार नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here