आईएएस बनकर देश की सेवा करना अधिकांश होनहार छात्र का सपना होता है मगर बहुत कम छात्र ऐसे होते हैं जो ये सपना पूरा कर पाते हैं. इसकी वजह ये है कि आईएएस का एक्जाम बेहद ही कठिन होता है. तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा के दो चरण लिखित और अंतिम चरण इंटरव्यू होता है.

इंटरव्यू के दौरान परीक्षार्थी से ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं जिसको सुनकर किसी का भी दिमाग चकरा सकता है. आज हम कुछ ऐसे ही सवालों का जिक्र कर रहे हैं जो आईएएस की परीक्षा के दौरान पूछे जाते हैं.

सवाल : भारतीय सेना का निर्माण कब हुआ था?
जवाब : 1847 में

सवाल : भारत में सबसे पहले सूरज किस राज्य में निकलता है?
जवाब : अरूणाचल प्रदेश

सवाल : भारत का प्रथम गर्वनर जनरल कौन था?
जवाब : विलियम बैंटिक

सवाल : कागज का अविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब : चीन

सवाल : राज्यसभा की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है?
जवाब : उपराष्ट्रपति

सवाल : वो कौन सा जानवर है जो एक बार सो जाए तो दोबारा नहीं उठता?
जवाब : चींटी

सवाल : वो कौन सी चीज है जो लड़कों का लंबा और लड़कियों का गोल होता है?
जवाब : माथे पर लगाया जाने वाला तिलक

सवाल : वो कौन सा फल है जिसे बिना धोए खाया जा सकता है?
जवाब : केला

सवाल : अगर तुम्हारे मामा की बहन तुम्हारी मौसी नहीं है तो वो क्या है?
जवाब : मां

सवाल : वो कौन सा जीव है जिसके दिल का आकार कार जितना बड़ा होता है?
जवाब : व्हेल मछली के दिल का आकार कार जितना बड़ा होता है.

सवाल : वो कौन सा देश है जहां महिलाओं को विश्व कपक ा मैच देखने की मनाही है?
जवाब : ईरान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here