आईएएस और आईपीएस बनने का सपना लिए युवाओं को बड़ी मेहनत से पढ़ाई करनी पड़ती है. हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम छात्र ऐसे होते हैं जो इस परीक्षा को पास कर पाते हैं.

यूपीएससी की ये परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, इसके पहले दो चरण लिखित और तीसरा चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिसका जल्दी से जवाब देना आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में जो इंटरव्यू के दौरान पूछे जा सकते हैं.

सवालः एक पेड़ पर 5 पक्षी बैठे हैं, उनमें से दो ने उड़ने का फैसला किया, अब बताइये उस पेड़ पर कितने पक्षी बचे हैं?
जवाबः पेड़ पर 5 पक्षी ही रहेंगे क्योंकि दो पक्षियों ने उड़ने का फैसला किया मगर वो उड़े नहीं.

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो हमें दो बार मुफ्त में मिलती है मगर उसके बाद नहीं?
जवाबः दांत

सवालः चांद पर दूसरा कदम किसने रखा था?
जवाबः नील आर्मस्ट्रांग ने चांद पर पहला और दूसरा दोनों ही कदम रखा था.

सवालः दुनिया में इंद्रधनुष को सबसे अच्छे से कहां से देखा जा सकता है?
जवाबः हवाई जोकि यूएस का एक राज्य है वहां से

सवालः जनसंख्या के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा शहर कौन सा है?
जवाबः टोक्यो

सवालः एक आदमी आठ दिन तक बिना नींद लिए कैसे रह सकता है?
जवाबः क्योंकि वो रात में सोता है.

सवालः सती प्रथा का विरोध किसने किया था?
जवाबः राजा राम मोहन राय ने

सवालः चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
जवाबः चाय पीने के बाद पानी पीने से पाचन तंत्र गड़बड़ा सकता है, इसके अलावा दांतों में पायरिया होने की भी संभावना होती है.

सवालः खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो कभी खराब नहीं होती?
जवाबः शहद कभी खराब नहीं होता.

सवालः दुनिया के किस देश में कुत्तों को पालना कानूनन अपराध है?
जवाबः आइसलैंड

सवालः कंप्यूटर के की-बोर्ड में F और Z अक्षर पर छोटी सी उभरी लकीर क्यों बनी होती है?
जवाबः ताकि बिना देखे की-बोर्ड का आसानी से चलाया जा सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here