जनरल नॉलेज एक ऐसा सब्जेक्ट है जो करीब हर कॉम्पटीटिव एग्जाम में आता है. इस सब्जेक्ट में दुनिया की हर छोटी-बड़ी चीज के बारे में जानकारी रहती है. इसमें ऐसे-ऐसे सवाल होते हैं जिनके बारे में हम कभी सोचते भी नहीं हैं. यह एक काफी रोचक विषय है, जो आपको जानकारी से भर देता है. कुछ ऐसे ही सवाल हम आपके लिए लेकर आए हैं.

सवाल: किस मुग़ल राजा के शासन में तुलसीदास ने रामचरितमानास लिखी थी?
जवाब: मुग़ल राजा अकबर के शासनकाल के दौरान तुलसीदास ने रामचरितमानस लिखी थी.

सवाल: दुनिया में हर साल कितनी जनसँख्या बढ़ती है?
जवाब: दुनिया में इंसानों की संख्या हर साल करीब 8.3 करोड़ या 1.1 प्रतिशत की दर से बढ़ती है.

हमारे पृथ्वी से चांद की कुल दूरी कितने किलोमीटर है?
जवाब पृथ्वी से चांद की दूरी 384,400 किलोमीटर है.

सवाल: वह क्या है जो आग में नहीं जलता और पानी में नहीं डूबता?
जवाब: बर्फ

सवाल: वह कौन सा जीव है जो कभी पानी नहीं पीता?
जवाब: कभी पानी नहीं पीने वाला जानवर कंगारू रेट है, जो एक चूहे की प्रजाति है. यह बेहद छोटा होता है. जोकि नार्थ अमेरिका में ज्यादा पाया जाता है.

सवाल: भारत में पहली पानी के नीचे सुरंग किस शहर में बनाई जाएगी?
जवाब: मुंबई में 2023 तक भारत की पहली पानी के नीचे सुरंग होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here