मरे हुए लोगों का सपने में बार-बार आना वैसा ही डर पैदा करता है जैसे कोई आत्मा हमारे आस-पास भटक रही हो. ऐसे में वो भले ही वो बेहद करीबी और चहेते हों लेकिन उनकी मौत के बाद सपनों में अजीब स्थितियों में नजर आना चिंताजनक है. स्वप्नशास्त्र में ऐसे सपनों से मिलने वाले शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में विस्तार से बताया गया है. इसके साथ ही ऐसे सपनों से छुटकारा पाने के भी उपाय बताए गए हैं.

  • सपने में कोई मृतक परिजन बार-बार दिखे तो इसका मतलब ये है कि उसकी आत्मा भटक रही है उसका विधि-विधान से तर्पण कर दें, इसके साथ ही उसके नाम पर रामायण या श्रीमद्भागवत का पाठ कराएं.
  • मरा हुआ कोई व्यक्ति सपने में बेहद नाराज दिखें तो इसका मतलब है कि वो आपसे कोई काम कराना चाहता है, यदि उन्होंने आपसे कोई इच्छा बताई थी तो उसे पूरा करने की कोशिश करें, बच्चों, गरीबों को मिठाई दान में दे, तर्पण नहीं हुआ है तो वो भी कर दें.
  • सपने में कोई परिजन जो कि मृतक है और वो रो रहा है तो ये शुभ होता है.
  • यदि मरा हुआ व्यक्ति सपने में खुश नजर आए तो इसका मतलब है कि वो खुश और संतुष्ट है इसके साथ ही सपना आपको कोई बड़ी सफलता मिलने की ओर इशारा देता है.
  • यदि मृत परिजन या करीबी सपने में बार-बार दिखे और हर बार वो शांत मुद्रा में हो तो इसका मतलब है कि आप कोई गलत काम कर रहे हैं आप तत्काल उस काम को छोड़ दें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here