image credit-social media

गोवा में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही मुद्दे और वादे के पिटारे सामने लगे है. लेकिन सबसे खास बात ये है कि गोवा की एक पार्टी ने दोपहर की छपकी को ही चुनावी मुद्दा बना दिया है.

गोवा पालिटिकल पार्टी के चीफ विजय सरदेसाई ने एक प्रेसकांफ्रेस करके कहा है कि गोवा की अपनी संस्कृति है कि वहां दोपहर में झपकी ली जाती है, अगर उनकी पार्टी सरकार में आती है तो इसे अनिवार्य रुप से लागू करने का काम किया जाएगा.

image credit-social media

गौरतलब है कि अभी गोवा पालिटिकल पार्टी राज्य सरकार का हिस्सा है. ऐसा माना जाता है कि गोवा में दोपहर का आराम कल्चर है इसे लोग पावर नैप की तरह लेते हैं, इस दौरान लोग करीब 1 घंटे आराम करते हैं. वहां के लोग इसे siesta कहते हैं.

इसी को लेकर सरदेसाई ने कहा कि अगर वो सीएम बने तो सभी दफ्तरों में कर्मचारियों को एक घंटे का सिएस्टा आर मिलेगा. गौरतलब है कि चीन में कई दफ्तरों में दोपहर में आराम करने का समय दिया जाता है. अमेरिका के सिलिकन वैली में भी कुछ कंपनियों में ऐसी व्यवस्था है. इसी को देखते हुए गोवा में एक पार्टी ने इसे चुनावी मुद्दा बना दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here