बिहार से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. इनकम टैक्स विभाग ने पटना स्थित बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में छापेमारी कर दी है. विधानसभा चुनाव के बीच हुई इस छापेमारी से राजनीतिक गलियारों में हड़कप मच गया है. छापेमारी की कार्यवाही तकरीबन एक घंटे तक चली.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि आयकर विभाग को कांग्रेस मुख्यालय से लाखों रूपये की नकदी बरामद हुई है. छापेमारी के दौरान कांग्रेस दफ्तर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया गया है. एक घंटे चली कार्रवाई में नेताओं से रूपयों के लेनदेन को लेकर पूछताछ की गई.

बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग के रडार पर पर कांग्रेस के कुछ नेता हैं. अब इन नेताओं से पिछले कुछ दिनों के दौरान हुए संदिग्ध लेनदेन के बारे में पूछताछ की जाएगी.

बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल ने कहा है कि परिसर के बाहर एक वाहन से लगभग साढ़े आठ लाख रूपये बरामद होने पर उन्हें नोटिस दिया गया है. कांग्रेस मुख्यालय परिसर से कोई भी पैसा बरामद नहीं हुआ है. हम आयकर विभाग की जांच में पूरा सहयोग करेंगे.

इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि कांग्रेस जैसी पार्टी के कार्यालय से इतनी बड़ी रकम मिलना बहुत गंभीर मामला है. खासतौर से तब जब प्रदेश में चुनाव हों.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here