अगले महीने श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर 3 टी-20 और 3 एकदिवसीय सीरीज खेलने आ रही है. श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है. चयनकर्ताओं ने सिलेक्शन में काफी चौकाने वाले फैसले किए है. कुछ ऐसे खिलाडियों को टीम में जगह दी गई है.

जिनका प्रर्दशन चयन के अनुरुप नहीं हुआ है. वहीं कुछ खिलाड़ी जो बेहतरीन प्रर्दशन कर रहे हैं वो इस बार भी चयनकर्ताओं के निगाहों से दूर ही रहे. ची-20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी गई है. वहीं सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में ऐसे भी कई खिलाड़ी थे जो सूर्या से बेहतर उपकप्तान साबित हो सकते थे. आईये जानते हैं कौन है वो ताीन खिलाड़ी जो सूर्यकुमार यादव की जगह ले सकते थे.

शुभमन गिलः

शुभमन गिल इन दिनों भारतीय टेस्ट का अहम हिस्सा बनते जा रहे हैं, वा बांग्लादेश के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में अपनी पहला शतक भी जड़ चुके हैं. इसी साल वनडे में गिल ने अपना पहला शतक जमाया था. गिल को आगामी श्रीलंका सीरीज के लिए बतौर ओपनर सिलेल्ट किया गया है.

सूर्यकुमार की जगह शुभमन गिल उपकप्तानी का बेहतर विकल्प हो सकते थे. क्योंकि गिल इंडिया ए की कप्तानी भी कर चुके हैं. वो भी युवा है और उनमें भविष्य का कप्तान बनने की पूरी संभावना है. इसलिए सूर्यकुमार यादव की जगह शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया जाता तो बेहतर होता.

ईशान किशनः

झारखंड के युवा विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन ने हाल ही में ओडीआई में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का कारनामा करके दिखाया है. बांग्लादेश के खिलाफ हुई ODI सीरीज के तीसरे मैच में ईशान किशन को चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की जगह खेलने का मौका मिला था. ईशान ने इस मौके को खूब भुनाया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 126 गेंदों में दोहरा शतक ठोक दिया.

ईशान ने इस मैच में 131 गेंद खेलते हुए 210 रनों की पारी खेली थी. जिसमें 24 चौके और 10 छक्के शामिल थे. ईशान को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शामिल किया गया. ईशान ने भारत के लिए 2016 अंडर विश्वकप की कप्तानी की थी जिसमें भारत फाइनल में खेला था. ईशान को अंडर 19 लेवल पर कप्तानी का अच्छा खासला अनुभव रह चुका है.

रितुराज गायकवाड़ः

श्रीलंका सीरीज के शानदार फॉर्म में चल रहे रितुराज गायकवाड को टीम में मौका दिया है, रितुराज फिलहाल रणजी ट्राफी खेल रहे हैं. रितुराज अपने करियर के शानदार फार्म में चल रहे हैं. विजय हजारे ट्राफी में भी रितुराज ने शानदार खेल दिखाया था. उन्होंने 100 के ऊपर की औसत से 5 मैचों में 551 रन बनाए थे. घरेलू क्रिकेट में भी अपने शानदार फार्म के चलते ही रितुराज को टीम में मौका दिया गया है. रितुराज ने भारत के लिए 9 टी-20 खेले हैं. रितुराज को भी सूर्यकुमार यादव की जगह उपकप्तान बनाया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here