अगर आप बिजली के भारी भरकम बिल से परेशान हैं और आपके पास घर की छत पर पर्याप्त खुली जगह है. तो आप अपने इस बिजली बिल को जीरो कर सकते हैं. सिर्फ एक बार ही आपको पैसा खर्चना होगा इसके बाद बिल के झंझट से आजादी मिल जाएगी. अगर आपकी छत पर 5 से 9 घंटे भी पर्याप्त धुप आती है तो आप सोलर पैनल लगवा सकते हैं.

आमतौर पर सोलर पैनल की एक प्लेट 400 वात की आती है. अगर घर में 5 किलोवाट का बिजली कनेक्शन है तो आप अपनी छत पर पांच किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवा सकते हैं.

मौजूदा वक्त में सोलर पैनल की मोनो प्लेट 25 रूपये प्रति वाट के हिसाब से आती है. इस तरह पांच किलोवाट का सोलर पैनल खरीदने में आपको 1.25 लाख रूपये खर्च करने होंगे. सोलर पैनल के इन्स्टालेशन के लिए फ्रेम बनाने में करीबन 2500 रूपये का खर्च आता है.

अगर आप पैनल सिस्टम को ग्रिड से जोड़ते हैं तो तो जितनी बिजली सोलर पैनल से बनेगी वह नेट मीटरिंग में एक्सपोर्ट के रूप में दर्ज होगी, जबकि आपने ग्रिड से जितनी बिजली अपने घर में इस्तेमाल की, वह इम्पोर्ट के रूप में दर्ज होती है.

सोलर पैनल धूप निकलने के बाद DC जेनरेट करता है. इसे AC में कन्वर्ट करने के लिए एक इनवर्टर लगाया जाता है. पांच किलोवाट का सोलर इनवर्टर आपको 12 हजार रूपये की कीमत में मिल जाएगा. कुल मिलाकर पांच किलोवाट के सोलर पैनल को लगवाने में कुल खर्च करीब 1.6 लाख रूपये आता है.

क्या-क्या एप्लायांसेस चला सकते हैं?

पांच किलोवाट के सोलर पैनल में आप पांच किलोवाट तक के बिजली लोड की चीजों को चला सकते हैं. जिसमें बल्ब, पंखे, फ्रिज, कूलर, पानी निकालने के लिए मोटर शामिल हैं. रात के समय में बैकअप निर्भर करता है कि आपने कितनी बैटरी लगाई हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here