भारत में हर साल लाखों की संख्या में युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम ऐसे छात्र होते हैं जो इन परीक्षाओं में सफलता हासिल कर पाते हैं. आईएएस और आईपीएस बनने के लिए होने वाली यूपीएससी परीक्षा तीन चरणों में होती है. पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू के दौरान खुब घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में जो इंटरव्यू में पूछे जाते हैं.

सवालः किस नदी को दक्षिण भारत की गंगा नदी कहा जाता है?
जवाबः गोदावरी नदी

सवालः भारत का सबसे बड़ा नमक उत्पादक राज्य कौन सा है?
जवाबः गुजरात

सवालः नीले रंग के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है?
जवाबः नाइट्रस ऑक्साइड

सवालः ऊंटनी का गर्भकाल कितने दिनों का होता है?
जवाबः लगभग 400 दिनों का

सवालः परमाणु बम का अविष्कार कब और किसने किया था?
जवाबः परमाणु बम का अविष्कार साल 1945 में जे रोबर ओप्पेन्हेइमेर ने किया था.

सवालः किस पक्षी की जीभ पर भी दांत होते हैं?
जवाबः गीज हंस

सवालः भूरे रंग के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है?
जवाबः हीलियम

सवालः किस पक्षी को प्रकृति का हेलीकॉप्टर कहा जाता है?
जवाबः हमिंग बर्ड

सवालः चीनी का रंग किस वजह से सफेद होता है?
जवाबः सल्फर डाइऑक्साइड की वजह से.

सवालः एशिया में कुल कितने देश हैं?
जवाबः 48 देश

सवालः ईरान का पुराना नाम क्या था?
जवाबः पर्शिया

सवालः फ्रिज में कौन सी गैस होती है?
जवाबः अमोनिया

सवालः पटना का पुराना नाम क्या था?
जवाबः पाटलिपुत्र

सवालः जापान का पुराना नाम क्या था?
जवाबः निप्पन

सवालः भारत में पहली बार एटीएम का इस्तेमाल कब किया गया था?
जवाबः सन 1987 में

सवालः 2जी, 3जी, 4जी, 5जी में जी का क्या मतलब होता है?
जवाबः जेनरेशन

सवालः भारतीय रेलवे का विश्व में कौन सा स्थान है?
जवाबः दूसरा

सवालः काले रंग के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है?
जवाबः नाइट्रोजन

सवालः भारत के प्रथम सिख राष्ट्रपति कौन थे?
जवाबः ज्ञानी जैल सिंह

सवालः भारत में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाली प्रथम महिला कौन थी?
जवाबः कैप्टन लक्ष्मी सहगल

सवालः स्वतंत्र भारत में पहली बार नोटबंदी किस प्रधानमंत्री के शासनकाल में हुई थी?
जवाबः मोरारजी देसाई

सवालः भूटान का राष्ट्रीय खेल क्या है?
जवाबः तीरंदाजी

सवालः भारतीय रेलवे का एशिया में कौन सा स्थान है?
जवाबः पहला

सवालः हथिनी का गर्भकाल कितने दिनों का होता है?
जवाबः लगभग 665 दिनों का

सवालः सफेद हाथियों का देश किसे कहा जाता है?
जवाबः थाईलैंड

सवालः एक आदमी अपने हर जन्मदिन पर गुल्लक में एक रूपये का सिक्का डालता था, जब वो 60 साल का हुआ तो उसके गुल्लक में सिर्फ 15 सिक्के थे, बताइये कैसे?
जवाबः क्योंकि उसका जन्मदिन 29 फरवरी को होता है.

सवालः ताजमहल को बनाने में कितना समय लगा था?
जवाबः लगभग 22 साल

सवालः किस शहर को नवाबों का शहर कहा जाता है?
जवाबः लखनऊ

सवालः किस शहर को गोल्डन सिटी कहा जाता है?
जवाबः जैसलमेर

सवालः भारतीय संसद में 420 नंबर की सीट क्यों नहीं होती है?
जवाबः क्योंकि धारा 420 को धोखाधड़ी और जालसाजी से जोड़कर देखा जाता है. संसद में 420 नंबर की जगह 419ए नंबर की सीट की व्यवस्था की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here