आईएएस और आईपीएस बनने के लिए बेहद कठिन परिश्रम करना होता है. इसकी परीक्षा इतनी कठिन होती है कि इसे पास करना हर किसी के बस की बात नहीं है. हर साल लाखों लोग यूपीएससी की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम छात्र इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं. तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा के पहले दो चरण लिखित और तीसरा चरण मौखिक होता है. इस दौरान ऐसे सवाल पूछे जाते हैं सिर सुनकर आपका सिर चकरा सकता है.

सवालः ट्विटर पर प्रदर्शित होने वाली चिड़िया का क्या नाम है?
जवाबः लेरी

सवालः कौन से जानवर को पसीना नहीं आता है?
जवाबः सुअर

सवालः सिम कार्ड का कोना क्यों कटा होता है?
जवाबः ताकि उल्टे और सीधे का अंतर पता चल सके.

सवालः रेल की पटरियों के ऊपरी भाग पर जंग क्यों नहीं लगती है?
जवाबः लगातार घर्षण के कारण

सवालः दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी का क्या नाम है?
जवाबः फनेल वेब स्पाइडर

सवालः किस भारतीय नोट पर गांधी जी की तस्वीर नहीं होती है?
जवाबः एक रूपये के नोट पर

सवालः ऐसा कौन सा जीव है जिसका खून सफेद रंग का होता है?
जवाबः कॉकरोच

सवालः भारत के किस शहर को नीले शहर के रूप में जाना जाता है?
जवाबः राजस्थान के जोधपुर शहर को

सवालः मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से शरीर में थकावट आती है?
जवाबः लैक्टिक अम्ल

सवालः ऐसा कौन सा देश है जहां लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है?
जवाबः आइसलैंड की लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है. नौकरी के साथ वहां की नागरिकता भी दी जाती है, ऐसा वहां का नियम है.

सवालः मनुष्य की आंख का वजन कितना होता है?
जवाबः मनुष्य की आंख का वजन 8 ग्राम होता है.

सवालः यदि आप टेलिफोन के डायलिंग पैड के सारे अंकों का गुणा करें तो क्या आएगा?
जवाबः जीरो

सवालः वो कौन सा जानवर है जो 30 फीट तक की छलांग मार सकता है?
जवाबः कंगारू

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो न तो आग में जलती है और न ही पानी में डूबती है?
जवाबः बर्फ

सवालः एटीएम का पूरा नाम क्या होता है?
जवाबः ऑटोमेटेड टेलर मशीन

सवालः पेड़ के पत्तों का रंग हरा क्यों होता है?
जवाबः क्लोरोफिल के कारण

सवालः दुनिया की सबसे जहरीली मछली कौन सी है?
जवाबः स्टोन फिश

सवालः भूकम्प आने से पहले किन जानवरों को इसका पता चल जाता है?
जवाबः चूहा और चींटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here