प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः कौआ किस देश का राष्ट्रीय पक्षी है?
जवाबः भूटान

सवालः भारत का राष्ट्रीय फूल, राष्ट्रीय फल और राष्ट्रीय पेड़ क्या है?
जवाबः भारत का राष्ट्रीय फूल कमल, राष्टीय फल आम और राष्ट्रीय पेड़ बरगद है.

सवालः किस देश को सांपों का देश कहा जाता है?
जवाबः ब्राजील को सांपों का देश कहा जाता

सवालः किस देश को मोतियों का द्वीप कहा जाता है?
जवाबः बहरीन को मोतियों का द्वीप कहा जाता है.

सवालः दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की शुरूआत कब हुई थी?
जवाबः 1969 में

सवालः संस्कृत वर्णमाला में कितने अक्षर होते हैं?
जवाबः 54 अक्षर

सवालः आगरा का लालकिला किसने बनवाया था?
जवाबः अकबर ने

सवालः किस मुगल शासक ने दिल्ली में जामा मस्जिद का निर्माण करवाया था?
जवाबः शाहजहां

सवालः मनुष्य का वैज्ञानिक नाम क्या है?
जवाबः होमोसेपियन्स

सवालः मुस्लिम लीग के संस्थापक कौन थे?
जवाबः आगा खां

सवालः भारत का पेरिस किस शहर को कहा जाता है?
जवाबः जयपुर

सवालः वो कौन सा पेड़ है जिसपर चढ़ा नहीं जा सकता?
जवाबः केले का पेड़

सवालः भारतीय नौसेना के जहाज पर आईएनएस क्यों लिखा जाता है?
जवाबः आईएनएस का मतलब होता है इंडियन नेवल शिप, इसलिए हर जहाज पर आईएनएस लिखा जाता है.

सवालः पानी की बॉटल पर लिखी एक्सपायरी डेट किसके लिए लिखी होती है? पानी या बॉटल
जवाबः बॉटल के लिए

सवालः मनुष्य के शरीर में कितनी हड्डियां होती हैं?
जवाबः 206 हड्डियां

सवालः दिल्ली को भारत की राजधानी कब बनाया गया?
जवाबः सन् 1911

सवालः भारत के किस राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है?
जवाबः केरल

सवालः मनुष्य के किस अंग से बिजली पैदा की जा सकती है?
जवाबः मस्तिष्क

सवालः ट्विटर पर प्रदर्शित होने वाली चिड़िया का क्या नाम है?
जवाबः लेरी

सवालः कौन से जानवर को पसीना नहीं आता है?
जवाबः सुअर

सवालः सिम कार्ड का कोना क्यों कटा होता है?
जवाबः ताकि उल्टे और सीधे का अंतर पता चल सके.

सवालः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
जवाबः आर ई गान्टगोविल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here