आईएएस और आईपीएस बनने के लिए बेहद कठिन परिश्रम करना होता है. इसकी परीक्षा इतनी कठिन होती है कि इसे पास करना हर किसी के बस की बात नहीं है. हर साल लाखों लोग यूपीएससी की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम छात्र इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं. तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा के पहले दो चरण लिखित और तीसरा चरण मौखिक होता है. इस दौरान ऐसे सवाल पूछे जाते हैं सिर सुनकर आपका सिर चकरा सकता है.

सवालः हथिनी का गर्भकाल कितने दिनों का होता है?
जवाबः लगभग 665 दिनों का

सवालः सफेद हाथियों का देश किसे कहा जाता है?
जवाबः थाईलैंड

सवालः ताजमहल को बनाने में कितना समय लगा था?
जवाबः लगभग 22 साल

सवालः किस शहर को नवाबों का शहर कहा जाता है?
जवाबः लखनऊ

सवालः किस शहर को गोल्डन सिटी कहा जाता है?
जवाबः जैसलमेर

सवालः अंतरिक्ष में चलने वाला पहला इंसान कौन था?
जवाबः एलेक्सी लियोनोव

सवालः नील आर्म स्ट्रांग ने चांद पर सबसे पहले कौन सा पैर रखा था?
जवाबः बायां पैर

सवालः वो कौन सा देश है जहां पर आग बरसाने वाला पेड़ पाया जाता है?
जवाबः मलेशिया में

सवालः वो कौन सा देश है जहां कपड़ों पर अखबार छापे जाते हैं?
जवाबः स्पेन में

सवालः दूधसागर झरना भारत के किस राज्य में बहता है?
जवाबः गोवा

सवालः सबसे ज्यादा कॉफी का उत्पादन किस देश में होता है?
जवाबः ब्राजील

सवालः दुनिया में सबसे बड़ा रेल नेटवर्क किस देश में है?
जवाबः संयुक्त राज्य अमेरिका

सवालः भारत का सबसे छोटा पड़ोसी देश कौन सा है?
जवाबः भूटान

सवालः रूबल किस देश की मुद्रा है?
जवाबः रूस

सवालः किस फल में कीड़े नहीं लगते?
जवाबः केला

सवालः भारत का सबसे महंगा होटल कौन सा है?
जवाबः होटल रामबाग पैलेस, ये होटल राजस्थान के जयपुर में स्थित है.

सवालः भारत में भाषा के आधार पर बनने वाला पहला राज्य कौन सा था?
जवाबः आंध्र प्रदेश

सवालः ऐसा कौन सा पेड़ है जो काटने पर बच्चों की तरह रोता है?
जवाबः मेट्रिक या मेंड्रक नामक पेड़, ये अमेरिका के जंगलों में पाया जाता है.

सवालः वो कौन सा जीव है जो कभी अपनी मां को नहीं देख सकता?
जवाबः बिच्छू, क्योंकि इसके जन्म के साथ ही इसकी मां मर जाती है.

सवालः वो कौन सी झील है जिसका पानी 12 साल मीठा और 12 साल खारा होता है?
जवाबः तिब्बत की उरोतसो झील

सवालः विद्युत बल्ब का अविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाबः अमेरिका में

सवालः वो कौन सा फल है जो खाने और पीने दोनों तरीके से इस्तेमाल किया जाता है?
जवाबः नारियल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here