प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः दुनिया का सबसे अमीर देश कौन सा है?
जवाबः दुनिया का सबसे अमीर देश कतर है.

सवालः कंप्यूटर और कैलकुलेटर को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः कंप्यूटर को संगणक और कैलकुलेटर को गणक कहते हैं.

सवालः किस देश में च्यूइंगम खाना और बेचना गैर कानूनी है?
जवाबः सिंगापुर

सवालः दुनिया का सबसे छोटा पक्षी कौन सा है?
जवाबः हमिंग बर्ड

सवालः किस जानवर का खून हरे रंग का होता है?
जवाबः न्यू गिनिया नाम के गिरगिट का

सवालः माचिस को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः दिया सलाई

सवालः कौन सा पठार एशिया की छत कहलाता है?
जवाबः पामीर का पठार

सवालः शरीर के किस अंग में पसीना नहीं आता?
जवाबः होंठ

सवालः कौन सा जानवर 6 दिनों तक अपनी सांस रोक सकता है?
जवाबः बिच्छू

सवालः ऐसा कौन सा पक्षी है जो कभी जमीन पर पैर नहीं रखता है?
जवाबः हरियल नाम का पक्षी कभी जमीन पर पैर नहीं रखता है.

सवालः सबसे तेजी से बढ़ने वाला पौधा कौन सा है?
जवाबः बांस का पौधा

सवालः मानव शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो अंधेरा होने पर बड़ा हो जाता है?
जवाबः आंखों की पुतलियां अंधेरा होने पर बड़ी हो जाती हैं.

सवालः चाय को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः दुग्ध जल मिश्रित शर्करा युक्त पर्वतीय बूटी

सवालः दुनिया के किस देश में सोने का एटीएम मौजूद है?
जवाबः यूएई

सवालः एक केले को बिना काटे और तोड़े तीन लोगों में बराबर कैसे बांट सकते हैं?
जवाबः बनाना शेक बनाकर

सवालः एक ट्रक ड्राइवर रोड पर गलत साइड से जा रहा था मगर पुलिस ने उसे नहीं रोका, क्यों?
जवाबः क्योंकि ट्रक ड्राइवर पैदल जा रहा था.

सवालः नीले समुद्र में लाल पत्थर डालने पर क्या होगा?
जवाबः पत्थर पानी में डूब जाएगा

सवालः भारतीय रेल की डीजल इंजन विनिर्माण इकाई कहां स्थित है?
जवाबः उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में

सवालः 1857 के विद्रोह में रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था?
जवाबः तात्याटोपे

सवालः भारत का सबसे नया राज्य कौन सा है?
जवाबः तेलंगाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here