प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः ऐसा कौन सा देश है जहां लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है?
जवाबः आइसलैंड की लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है.

सवालः मनुष्य की आंख का वजन कितना होता है?
जवाबः मनुष्य की आंख का वजन 8 ग्राम होता है.

सवालः वो कौन सा जानवर है जो 30 फीट तक की छलांग मार सकता है?
जवाबः कंगारू

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो न तो आग में जलती है और न ही पानी में डूबती है?
जवाबः बर्फ

सवालः एटीएम का पूरा नाम क्या होता है?
जवाबः ऑटोमेटेड टेलर मशीन

सवालः पेड़ के पत्तों का रंग हरा क्यों होता है?
जवाबः क्लोरोफिल के कारण

सवालः दुनिया की सबसे जहरीली मछली कौन सी है?
जवाबः स्टोन फिश

सवालः ऐसा कौन सा देश है जहां पर एक भी नदी नहीं है?
जवाबः सऊदी अरब

सवालः उड़ने वाली छिपकली का क्या नाम है?
जवाबः ड्रेको

सवालः भारत में रेलगाड़ी पहली बार कब और किन शहरों के बीच चली?
जवाबः भारत में रेलगाड़ी पहली बार 16 अप्रैल 1853 में मुंबई और ढाणे शहर के बीच चलाई गई थी.

सवालः भारत के किस शहर को गुलाबी शहर कहा जाता है?
जवाबः जयपुर

सवालः मध्य-रात्रि के सूर्य का देश किसे कहा जाता है?
जवाबः नार्वे

सवालः भारत का मैनचेस्टर किस शहर को कहते हैं?
जवाबः अहमदाबाद

सवालः किन देशों को उगते और डूबते सूर्य का देश कहा जाता है?
जवाबः जापान को उगते और ब्रिटेन को डूबते का देश कहा जाता है.

सवालः भारत के राष्ट्रीय ध्वज के मध्य में बने चक्र में कितनी तीलियां होती हैं?
जवाबः 24 तीलियां

सवालः हजार झीलों की भूमि किस देश को कहा जाता है?
जवाबः फिनलैंड को

सवालः वो कौन सा देश हैं जहां मच्छर नहीं पाए जाते हैं?
जवाबः फ्रांस

सवालः अमूल का पूरा नाम क्या है?
जवाबः आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड

सवालः भारत का राष्ट्रीय भोज क्या है?
जवाबः खिचड़ी

सवालः किस जानवर का खून हरे रंग का होता है?
जवाबः न्यू गिनिया नाम के गिरगिट का

सवालः दुनिया की सबसे लंबी घास कौन सी है?
जवाबः बांस

सवालः किस जानवर के दिल की धड़कन कुछ दूरी से सुनी जा सकती है?
जवाबः ब्लू व्हेल

सवालः स्वस्थ मनुष्य एक मिनट में कितनी बार सांस लेता है?
जवाबः 15 से 16 बार

सवालः वो कौन सा जीव है जिसकी आंखें नहीं होती हैं?
जवाबः केचुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here