प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः एक आधे सेब की तरह क्या दिखाई देता है?
जवाबः दूसरा आधा सेब

सवालः प्रथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है?
जवाबः लोहा और निकिल

सवालः शरीर का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा गर्म होता है?
जवाबः जिस हिस्से में सबसे अधिक खून होता है वो हिस्सा सबसे ज्यादा गर्म होता है.

सवाल : 2 अक्टूबर को गांधी जी के अलावा किसकी जयंती मनाई जाती है?
जवाब : लाल बहादुर शास्त्री

सवाल : किस देश में रेलवे प्रणाली नहीं है?
जवाब : आइसलैंड

सवाल : 100 के नोट पर कितनी भाषाएं लिखी होती हैं?
जवाब : 17 भाषाएं

सवाल : ऐस कौन सा जीव है जिसकी पांच आंखें होती हैं?
जवाब : मधुमक्खी

सवाल : दुनिया में सबसे ज्यादा पीने वाली पानी किस देश में है?
जवाब : ब्राजील

सवाल : वो कौन सा जानवर है जो एक बार सो जाए तो दोबारा नहीं उठता?
जवाब : चींटी

सवाल : वो कौन सी चीज है जो लड़कों का लंबा और लड़कियों का गोल होता है?
जवाब : माथे पर लगाया जाने वाला तिलक

सवाल : वो कौन सा फल है जिसे बिना धोए खाया जा सकता है?
जवाब : केला

सवाल : अगर तुम्हारे मामा की बहन तुम्हारी मौसी नहीं है तो वो क्या है?
जवाब : मां

सवाल : वो क्या है जो मर्द में दो और औरत में तीन होते हैं?
जवाब : शब्द औरत में तीन शब्द आते हैं और मर्द में दो

सवालः ऐसा कौन सा फूल है जो 12 साल में सिर्फ एक बार ही खिलता है?
जवाबः नीलकुरिंजी का फूल 12 साल में एक बार खिलता है. ये फूल केरल के मुन्नार में होता है.

सवालः महिला का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सब देख सकते हैं मगर उसका पति नहीं?
जवाबः विधवा रूप

सवालः कौन सा देश शिक्षा में प्रथम स्थान पर है?
जवाबः कनाडा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here