प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः कौन सी चीज धूप में नहीं सूखती?
जवाबः पसीना

सवाल : वो कौन सा जीव है जिसके दिल का आकार कार जितना बड़ा होता है?
जवाब : व्हेल मछली के दिल का आकार कार जितना बड़ा होता है.

सवालः वो कौन से जानवर हैं जो सोते वक्त एक दूसरे का हाथ पकड़ लेते हैं?
जवाबः समुद्री ऊदबिलाव

सवालः पानी पूरी को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है?
जवाबः वॉटर बाल्स

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुद्र में होती है मगर रहती घर में है?
जवाबः नमक

सवालः दुनिया का सबसे अमीर देश कौन सा है?
जवाबः दुनिया का सबसे अमीर देश कतर है.

सवालः दुनिया में सबसे पुराना झंडा किस देश का है?
जवाबः डेनमार्क

सवालः किस देश के झंडे पर एके 47 बंदूक का निशान बना हुआ है?
जवाबः मोजाम्बिक

सवालः राष्ट्रीय गान प्रारंभ करने वाला पहला देश कौन सा है?
जवाबः जापान

सवालः वो कौन सी चीज है जिसका नाम लेते ही वो टूट जाती है?
जवाबः खामोशी

सवालः किस जानवर का दिल उसके सिर में होता है?
जवाबः समुद्री केकड़ा

सवालः किस जानवर को किसानों का मित्र कहा जाता है?
जवाबः केंचुआ

सवालः ऐसा कौन सा जीव है जिसके तीन दिल और नौ दिमाग होते हैं?
जवाबः ऑक्टोपस

सवालः वो कौन सा देश है जहां माता-पिता को अपने बच्चे का नाम रखने का अधिकार नहीं है?
जवाबः डेनमार्क

सवालः दिल्ली को भारत की राजधानी कब बनाया गया?
जवाबः सन् 1911

सवालः मनुष्य के किस अंग से बिजली पैदा की जा सकती है?
जवाबः मस्तिष्क

सवालः कौन से जानवर को पसीना नहीं आता है?
जवाबः सुअर

सवालः दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी का क्या नाम है?
जवाबः फनेल वेब स्पाइडर

सवालः ऐसा कौन सा जीव है जिसका खून सफेद रंग का होता है?
जवाबः कॉकरोच

सवालः हजार झीलों की भूमि किस देश को कहा जाता है?
जवाबः फिनलैंड को

सवालः भारत में हीरे की खानें कहां पर स्थित हैं?
जवाबः मध्यप्रदेश के पन्ना में

सवालः पेट्रोल का असली रंग कैसा होता है?
जवाबः पेट्रोल का कोई रंग नहीं होता है, इसका असली रंग बिल्कुल पानी की तरह पारदर्शी होता है. चूंकि ये पानी की तरह दिखता है इसलिए इसे पानी से अलग करने के लिए इसमें रंग मिला दिया जाता है. ताकि इसकी अलग पहचान हो सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here