Image credit: rstv

प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मतबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः दुनिया के किस देश में सोने का एटीएम मौजूद है?
जवाबः यूएई

सवालः एक केले को बिना काटे और तोड़े तीन लोगों में बराबर कैसे बांट सकते हैं?
जवाबः बनाना शेक बनाकर

सवालः एक ट्रक ड्राइवर रोड पर गलत साइड से जा रहा था मगर पुलिस ने उसे नहीं रोका, क्यों?
जवाबः क्योंकि ट्रक ड्राइवर पैदल जा रहा था.

सवालः नीले समुद्र में लाल पत्थर डालने पर क्या होगा?
जवाबः पत्थर पानी में डूब जाएगा

सवालः तुरंत पैसा दोगुना करने का सबसे आसान तरीका कौन सा है?
जवाबः पैसे को आईने के सामने रख दो वो दोगुना नजर आएगा.

सवालः कौन सी चीज धूप में नहीं सूखती?
जवाबः पसीना

सवाल : वो कौन सा जीव है जिसके दिल का आकार कार जितना बड़ा होता है?
जवाब : व्हेल मछली के दिल का आकार कार जितना बड़ा होता है.

सवालः वो कौन से जानवर हैं जो सोते वक्त एक दूसरे का हाथ पकड़ लेते हैं?
जवाबः समुद्री ऊदबिलाव

सवालः पानी पूरी को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है?
जवाबः वॉटर बाल्स

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुद्र में होती है मगर रहती घर में है?
जवाबः नमक

सवालः दुनिया में सबसे पुराना झंडा किस देश का है?
जवाबः डेनमार्क

सवालः किस देश के झंडे पर एके 47 बंदूक का निशान बना हुआ है?
जवाबः मोजाम्बिक

सवालः राष्ट्रीय गान प्रारंभ करने वाला पहला देश कौन सा है?
जवाबः जापान

सवालः किस देश की सरकार ने गिलहरियों के लिए पुल का निर्माण कराया है?
जवाबः नीदरलैंड

सवालः राज्यसभा के सदस्य का कार्यकाल कितने समय का होता है?
जवाबः 6 वर्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here