देशभर में जितनी भी प्रतियोगी परीक्षाएं होती हैं उनमें से अधिकांश में जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं. परीक्षा लिखित हो या मौखिक जनरल नॉलेज का ज्ञान होना परीक्षार्थी के लिए बेहद जरूरी है.

मौखिक परीक्षा के दौरान जनरल नॉलेज से जुड़े ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं जिन्हें सुनकर आपका सिर घूम सकता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे प्रश्नों के बारे में जो इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः सती प्रथा का विरोध किसने किया था?
जवाबः राजा राम मोहन राय ने

सवालः चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
जवाबः चाय पीने के बाद पानी पीने से पाचन तंत्र गड़बड़ा सकता है, इसके अलावा दांतों में पायरिया होने की भी संभावना होती है.

सवालः मानव शरीर का कोन सा अंग रक्त से यूरिया को फिल्टर करता है?
जवाबः गुर्दा

सवालः प्रसिद्ध झंडा गीत झंडा ऊंचा रहे हमारा की रचना किसने की थी?
जवाबः श्यामलाल गुप्त पार्षद

सवालः एक बच्चा पाकिस्तान में पैदा हुआ मगर वो पाकिस्तानी नहीं है, कैसे?
जवाबः क्योंकि उसका जन्म भारत-पाक विभाजन से पहले हुआ था.

सवालः वो कौन सी चीज है जो गर्म करने पर जम जाती है?
जवाबः अंडा

सवालः ऐसा कौन सा ग्रह है जो देखने में आलू की तरह होता है?
जवाबः हाउमिया

सवालः लड़कियों की ऐसी कौन सी चीज है जो सिर्फ रात को ही दिखाई देती है?
जवाबः परछाई

सवालः एक आधे सेब की तरह क्या दिखाई देता है?
जवाबः दूसरा आधा सेब

सवालः जलेबी को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है?
जवाबः जलेबी को अंग्रेजी में कई नामों से जाना जाता है. जैसे funnel cake, rounded sweet और syrup filled ring भी कहा जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here