भारत में हर साल लाखों की संख्या में युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम ऐसे छात्र होते हैं जो इन परीक्षाओं में सफलता हासिल कर पाते हैं. आईएएस और आईपीएस बनने के लिए होने वाली यूपीएससी परीक्षा तीन चरणों में होती है. पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू के दौरान खुब घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में जो इंटरव्यू में पूछे जाते हैं.

सवालः आजाद हिंद फौज की स्थापना किस देश में हुई थी?
जवाबः सिंगापुर

सवालः ऑल इंडिया रेडियो की स्थापना कब हुई थी?
जवाबः 1936 में

सवालः फलों को पकाने के लिए किस गैस का उपयोग किया जाता है?
जवाबः एथिलीन

सवालः नाटो का मुख्यालय किस देश में स्थित है?
जवाबः बेल्जियम

सवालः किस देश में मोटापा बढ़ाना गैर कानूनी माना जाता है?
जवाबः जापान

सवालः यूक्रेन का राष्ट्रीय फूल क्या है?
जवाबः सूरजमुखी

सवालः भारत का सबसे लंबा बांध कौन सा है?
जवाबः हीराकुंड बांध

सवालः मक्खी की उम्र कितने दिन की होती है?
जवाबः 15 से 30 दिन

सवालः चाय में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
जवाबः टैनिक अम्ल

सवालः भारत में रात और दिन कब बराबर होते हैं?
जवाबः 21 मार्च और 23 सितंबर

सवालः वो कौन सी चीज है जो धूप में नहीं सूखती?
जवाबः पसीना

सवालः दुनिया का सबसे अमीर देश कौन सा है?
जवाबः दुनिया का सबसे अमीर देश कतर है.

सवालः कंप्यूटर और कैलकुलेटर को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः कंप्यूटर को संगणक और कैलकुलेटर को गणक कहते हैं.

सवालः किस देश में च्यूइंगम खाना और बेचना गैर कानूनी है?
जवाबः सिंगापुर

सवालः तम्बाकू में कौन सा उत्तेजक पदार्थ पाया जाता है?
जवाबः निकोटीन

सवालः हृदय गति की जांच किस यंत्र द्वारा की जाती है?
जवाबः कार्डियोग्राम

सवालः पहले अंडा आया या मुर्गी
जवाबः वैज्ञानिकों ने काफी रिसर्च के बाद ये निष्कर्ष निकाला है कि पहले मुर्गी आई थी अंडा नहीं, उनका तर्क है कि प्रोटीन जो अंडे के छिलके से बनता है वो केवल मुर्गी द्वारा ही निर्मित होता है.

सवालः नीली स्याही बनाने में क्या प्रयोग किया जाता है?
जवाबः फेरस सल्फेट

सवालः मछलियों के तेल में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
जवाबः विटामिन डी

सवालः ससुराल को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है?
जवाबः In Law House

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here