आईएएस और आईपीएस बनने का सपना लिए युवाओं को बड़ी मेहनत से पढ़ाई करनी पड़ती है. हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम छात्र ऐसे होते हैं जो इस परीक्षा को पास कर पाते हैं. यूपीएससी की ये परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, इसके पहले दो चरण लिखित और तीसरा चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिसका जल्दी से जवाब देना आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में जो इंटरव्यू के दौरान पूछे जा सकते हैं.

सवालः वो कौन सा पेड़ है जिसपर चढ़ा नहीं जा सकता?
जवाबः केले का पेड़

सवालः भारतीय नौसेना के जहाज पर आईएनएस क्यों लिखा जाता है?
जवाबः आईएनएस का मतलब होता है इंडियन नेवल शिप, इसलिए हर जहाज पर आईएनएस लिखा जाता है.

सवालः पानी की बॉटल पर लिखी एक्सपायरी डेट किसके लिए लिखी होती है? पानी या बॉटल
जवाबः बॉटल के लिए

सवालः मनुष्य के शरीर में कितनी हड्डियां होती हैं?
जवाबः 206 हड्डियां

सवालः दिल्ली को भारत की राजधानी कब बनाया गया?
जवाबः सन् 1911

सवालः भारत के किस राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है?
जवाबः केरल

सवालः भारत में इंटरनेट की शुरूआत कब हुई थी?
जवाबः 15 अगस्त 1995 में बीएसएनएल ने भारत में इंटरनेट की शुरूआत की थी.

सवालः ऑल इंडिया रेडियो की स्थापना कब हुई थी?
जवाबः 1936 में

सवालः फलों को पकाने के लिए किस गैस का उपयोग किया जाता है?
जवाबः एथिलीन

सवालः नाटो का मुख्यालय किस देश में स्थित है?
जवाबः बेल्जियम

सवालः किस देश में मोटापा बढ़ाना गैर कानूनी माना जाता है?
जवाबः जापान

सवालः मनुष्य के किस अंग से बिजली पैदा की जा सकती है?
जवाबः मस्तिष्क

सवालः ट्विटर पर प्रदर्शित होने वाली चिड़िया का क्या नाम है?
जवाबः लेरी

सवालः कौन से जानवर को पसीना नहीं आता है?
जवाबः सुअर

सवालः सिम कार्ड का कोना क्यों कटा होता है?
जवाबः ताकि उल्टे और सीधे का अंतर पता चल सके.

सवालः रेल की पटरियों के ऊपरी भाग पर जंग क्यों नहीं लगती है?
जवाबः लगातार घर्षण के कारण

सवालः चाय में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
जवाबः टैनिक अम्ल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here