आईएएस और आईपीएस बनना हर होनहार छात्र का सपना होता है. हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी कर एग्जाम देते हैं मगर बहुत कम ही ऐसे छात्र होते हैं जो इसमें पूरी तरह से सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब देना बहुत आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही सवालों के बारे में.

सवालः भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन थीं?
जवाबः प्रतिभा पाटिल, वो जुलाई 2007 से जुलाई 2012 तक देश की राष्ट्रपति रहीं.

सवालः ऐसा कौन सा जीव है जो अंडे और दूध दोनों देता है?
जवाबः प्लैटीपस और एकिड्ना, ये दोनों ही स्तनधारी जीव हैं मगर अंडे देते हैं.

सवालः सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज कौन थीं?
जवाबः जस्टिस एम फातिमा बीबी 1989 में पहली बार सुप्रीम कोर्ट की जज बनीं थी.

सवालः किस मुस्लिम देश के नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर छपी थी?
जवाबः इंडोनेशिया

सवालः लाल रंग की नंबर प्लेट किन गाड़ियों में इस्तेमाल की जाती है?
जवाबः अगर किसी गाड़ी में लाल रंग की नंबर प्लेट लगी हुई है तो वो गाड़ी भारत के राष्ट्रपति या किसी राज्य के राज्यपाल की होती है.

सवालः नीले रंग की नंबर प्लेट किन गाड़ियों में इस्तेमाल की जाती है?
जवाबः वाहनों में लगी नीली नंबर प्लेट बताती है कि ये वाहन किसी विदेशी दूतावास या यूएन मिशन के लिए है.

सवालः हरी और पीली नंबर प्लेट किन गाड़ियों में लगाई जाती है?
जवाबः हरे रंग की नंबर प्लेट इलेक्ट्रिक वाहनों में और पीले रंग की नंबर प्लेट कॉमर्शियल वाहनों में इस्तेमाल की जाती है.

सवालः भारत का पहला फाइव स्टार होटल कौन सा है?
जवाबः ताज होटल मुंबई

सवालः दुनिया की सबसे लंबी गली कहां पर है और इसकी लंबाई कितनी है?
जवाबः दुनिया की सबसे लंबी गली कनाडा में है, इसे यंग गली के नाम से जाना जाता है. इसकी लंबाई दिल्ली से बांग्लादेश जितनी है.

सवालः युद्धक टैंक बनाने वाला पहला देश कौन सा है?
जवाबः ब्रिटेन

सवालः अमेरिका कब आजाद हुआ था?
जवाबः 4 जुलाई 1776 में

सवालः कौन सा जानवर अपनी जीभ से अपने कान साफ कर लेता है?
जवाबः जिराफ

सवालः किस नदी को दक्षिण भारत की गंगा नदी कहा जाता है?
जवाबः गोदावरी नदी

सवालः भारत का सबसे बड़ा नमक उत्पादक राज्य कौन सा है?
जवाबः गुजरात

सवालः नीले रंग के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है?
जवाबः नाइट्रस ऑक्साइड

सवालः ऊंटनी का गर्भकाल कितने दिनों का होता है?
जवाबः लगभग 400 दिनों का

सवालः परमाणु बम का अविष्कार कब और किसने किया था?
जवाबः परमाणु बम का अविष्कार साल 1945 में जे रोबर ओप्पेन्हेइमेर ने किया था.

सवालः किस पक्षी की जीभ पर भी दांत होते हैं?
जवाबः गीज हंस

सवालः भूरे रंग के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है?
जवाबः हीलियम

सवालः किस पक्षी को प्रकृति का हेलीकॉप्टर कहा जाता है?
जवाबः हमिंग बर्ड

सवालः चीनी का रंग किस वजह से सफेद होता है?
जवाबः सल्फर डाइऑक्साइड की वजह से.

सवालः एशिया में कुल कितने देश हैं?
जवाबः 48 देश

सवालः ईरान का पुराना नाम क्या था?
जवाबः पर्शिया

सवालः फ्रिज में कौन सी गैस होती है?
जवाबः अमोनिया

सवालः पटना का पुराना नाम क्या था?
जवाबः पाटलिपुत्र

सवालः जापान का पुराना नाम क्या था?
जवाबः निप्पन

सवालः भारत में पहली बार एटीएम का इस्तेमाल कब किया गया था?
जवाबः सन 1987 में

सवालः 2जी, 3जी, 4जी, 5जी में जी का क्या मतलब होता है?
जवाबः जेनरेशन

सवालः भारतीय रेलवे का विश्व में कौन सा स्थान है?
जवाबः दूसरा

सवालः i और j के ऊपर लगे डॉट्स को क्या कहा जाता है?
जवाबः tittle

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here