प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः आगरा शहर को किसने बसाया?
जवाबः सिकंदर लोदी.

सवालः सेफ्टी माचिसों के शीर्ष में क्या होता है?
जवाबः लाल फ़ॉस्फोरस.

सवालः अक्ल दाढ़ क्या है?
जवाबः तीसरी दाढ़ होती है.

सवालः लोहे में बहुत शीघ्र जंग कहां लगती है?
जवाबः समुद्र के जल में.

सवालः दुनिया में सर्वाधिक पौधे कहां पाए जाते हैं?
जवाबः समुद्र के अंदर.

सवालः दुनिया का वह कौन सा देश है जहां एक जगह से दूसरी जगह जाना बिल्कुल फ्री है?
जवाबः लग्जमबर्ग. यह यूरोप का सातवां सबसे छोटा लेकिन अमीर देश है. यहां अब ट्रेन, ट्राम और बसों में आने जाने का कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है.

सवालः कितने चीता भारत लाए गए हैं?
जवाबः आठ. तीन नर और पांच मादा.

सवालः सर्वप्रथम किस सुल्तान ने सिंचाई कर लगाया था?
जवाबः फिरोजशाह तुगलक ने

सवालः ऐसा कौन सा देश है जिसकी तीन राजधानियां हैं?
जवाबः साउथ अफ्रीका की तीन राजधानी हैं. पहली है प्रिटोरिया, दूसरी केपटाउन और तीसरी ब्लोएमफोंटेन.

सवालः ताजमहल को 15 दिनों के लिए हरे कपड़े से कब और क्यों ढका गया था?
जवाबः साल 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान ताकि दुश्मन ताज को निशाना ना बना सके.

सवालः भारत की सबसे ऊंची इमारत कौन सी है और ये कहां पर स्थित है?
जवाबः पैलेस रॉयल, ये इमारत मुंबई के वर्ली में स्थित है. इसकी ऊंचाई लगभग 320 मीटर है.

सवालः किन घोड़ों के पास अपना खुद का पासपोर्ट होता है?
जवाबः ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले घोड़े हवाई जहाज से यात्रा करते हैं और इनके पास अपना पासपोर्ट होता है.

सवालः दुनिया का सबसे पढ़ा-लिखा पक्षी कौन सा है?
जवाबः दुनिया का सबसे पढ़ा-लिखा पक्षी पक नाम का एक तोता है. इसके शब्दकोष में 1728 शब्द हैं. इसका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज है.

सवालः आग बुझाने के लिए किस गैस का इस्तेमाल किया जाता है?
जवाबः कार्बन डाई ऑक्साइड

सवालः दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट कौन सी है?
जवाबः एफ वन, इसकी कीमत लगभग 132 करोड़ तक है.

सवालः भारत के किस राज्य में सबसे पहले राष्ट्रपति शासन लगाया गया था?
जवाबः पंजाब

सवालः वो कौन सा जीव है जो पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?
जवाबः मेंढक

सवालः पेट्रोल पंप पर किस तरह के कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
जवाबः सिंथेटिक

सवालः वो कौन सी भाषा का नाम है जिसे सीधा और उल्टा बोलने से एक ही अर्थ निकलता है?
जवाबः मलयालम

सवालः रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत के अलावा और किस देश का राष्ट्रगान लिखा था?
जवाबः बांग्लादेश

सवालः कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रुप कौन सा है?
जवाबः हीरा

सवालः इंडियन सोसाइटी आफ ओरिएंटल आर्ट की स्थापना किसने की थी?
जवाबः अबनींद्रनाथ टैगार और गगनेंद्रनाथ टैगार ने इंडियन सोसाइटी आफ ओरिएंटल आर्ट की स्थापना की थी.

सवालः किस जीव को जेलीफिश के नाम से जाना जाता है?
जवाबः आरीलिया को

सवालः चपचार फुट किस राज्य का मुख्य त्यौहार है?
जवाबः मिजोरम.

सवालः राग भैरवी किस समय गाया जाता है?
जवाबः प्रातः काल में.

सवालः वो क्या है जिसका सिर और पूंछ होती है मगर बाकी का हिस्सा नहीं?
जवाबः सिक्का, इसमें हेड और टेल होता है, बाकी कुछ भी नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here