प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी जमकर मेहनत करते हैं. हर जानकारी को बेहद बारीकी से समझते हैं. हर कोई परीक्षा में अव्वल आने की कोशिश में रहता है. लेकिन कई बार छोटे-छोटे सवाल फंसा देते हैं. बेहद साधारण से दिखने वाले ये सवाल दिमाग की चपलता को भी दर्शाते हैं. कुछ ऐसे ही सवाल हम यहां रख रहे हैं.

सवाल: हमारे शरीर पर मक्खियां क्यों भिनभिनाती हैं?
जवाब: कार्बन डाईऑक्साइड के कारण. मानव जब सांस लेता है तो ऑक्सीजन गैस लेता है और कार्बन डाईऑक्साइड छोड़ता है. मक्खियां इस गैस से आकर्षित होती हैं. इसलिए वो मनुष्य के शरीर पर भिनभिनाती हैं.

सवाल: मक्खी के मुह में कितने दांत होते हैं?
जवाब: मक्खी के मुंह में कोई दांत नहीं होता वो पतली सी तिनके जैसी जीभ से खाने को चूस लेती है.

सवाल: प्लेन की आवाज उसके गुजर जाने के बाद क्यों सुनाई देती है?
जवाब: प्रकाश की गति आवाज की गति से ज्यादा तेज होती है.

सवाल: इंटरनेट का मालिक कौन है?
जवाब: जो व्यक्ति अपने घर इंटरनेट लगवा ले वही उसका मालिक हो जाता है.

सवाल: वह कौन सा देश है जहां आप नीली जींस नहीं पहन सकते?
जवाब: नॉर्थ कोरिया.

सवाल: टेलीफोन के डायलिंग पैड के सभी अंकों का गुणा करने अपर क्या अंक प्राप्त होगा?
जवाब: जीरो.

सवाल: ऐसा क्या है जिसे हम छू नहीं सकते पर देख सकते हैं?
जवाब: सपना.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here