आईएएस और आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा को पास करना होता है. यूपीएससी की परीक्षा बेहद कठिन होती है, हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम ही छात्र इसमें सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में होती है, इसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान बहुत ही घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं.

सवालः भारत में पहली बार आईएएस की परीक्षा कब हुई थी?
जवाबः साल 1950 में.

सवालः ऐसी कौन सी मछली है जिसमें दिल नहीं होता?
जवाबः जेलीफिश

सवालः भारत में पहला डाकघर कब और कहां खुला था?
जवाबः कोलकाता में सन 1727 में

सवालः ऐसा कौन सा देश है जो कभी गुलाम नहीं हुआ?
जवाबः नेपाल

सवालः भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?
जवाबः व्योमेश चन्द्र बनर्जी

सवालः ऐसा कौन सा देश है जिसकी कोई राजधानी नहीं है?
जवाबः नाउरू

सवालः भारत की प्रथम महिला शासक कौन थीं?
जवाबः रजिया सुल्तान

सवालः सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?
जवाबः बुध

सवालः विश्व की सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित झील कौन सी है?
जवाबः टिटिकाका झील

सवालः सबसे बड़ा अंडा किस पक्षी का होता है?
जवाबः शुतुरमुर्ग

सवालः कटा हुआ सेब भूरा क्यों होने लगता है?
जवाबः आयरन के कारण

सवालः ऐसा कौन सा जीव है जो बिना खाए-पिए जीवित रह सकता है?
जवाबः जुगनू

सवालः दुनिया का एकमात्र तैरता डाकघर कहां पर स्थित है?
जवाबः कश्मीर की डलझील में

सवालः ऐसा कौन सा अंधेरा है जो रौशनी से बनता है?
जवाबः परछाई

सवालः ऐसा देश जिसका कोई राष्ट्रगान नहीं है?
जवाबः साइप्रस

सवालः सबसे लंबा राष्ट्रगान किस देश का है?
जवाबः ग्रीस

सवालः सबसे छोटा राष्ट्रगान किस देश का है?
जवाबः युगांडा

सवालः सबसे लंबा देश कौन सा है?
जवाबः चिली

सवालः सबसे बड़ा देश कौन सा है?
जवाबः रूस

सवालः सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है?
जवाबः ऑस्ट्रेलिया

सवालः किस भारतीय खिलाड़ी को उड़नपरी के नाम से जाना जाता है?
जवाबः पी टी उषा

सवालः चेरापूंजी का नया नाम क्या है?
जवाबः सोहरा

सवालः कर्क रेखा को दो बार पार करने वाली नदी कौन सी है?
जवाबः माही नदी

सवालः आजाद हिंद फौज की स्थापना किस देश में हुई थी?
जवाबः सिंगापुर

सवालः संविधान तैयार करने वाला पहला देश कौन सा है?
जवाबः अमेरिका

सवालः भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता था?
जवाबः समुद्रगुप्त

सवालः भारत का सबसे बड़ा मरूस्थलीय राज्य कौन सा है?
जवाबः राजस्थान

सवालः भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है?
जवाबः नेशनल हाईवे 44

सवालः रेलपथ के ब्रॉड गेज की चौड़ाई कितनी होती है?
जवाबः 1.676 मीटर

सवालः ऐसा कौन सा पक्षी है जो दूध से पानी अलग कर सकता है?
जवाबः हंस

सवालः वातावरण की नमी नापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है?
जवाबः हाईग्रोमीटर

सवालः ऊंचाई मापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है?
जवाबः अल्टीमीटर

सवालः भारत में इंटरनेट की शुरूआत कब हुई थी?
जवाबः 15 अगस्त 1995 में बीएसएनएल ने भारत में इंटरनेट की शुरूआत की थी.

सवालः ऑल इंडिया रेडियो की स्थापना कब हुई थी?
जवाबः 1936 में

सवालः फलों को पकाने के लिए किस गैस का उपयोग किया जाता है?
जवाबः एथिलीन

सवालः पेट्रोल पंप पर किस तरह के कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
जवाबः सिंथेटिक कपड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here