आईएएस और आईपीएस बनने का सपना लिए युवाओं को बड़ी मेहनत से पढ़ाई करनी पड़ती है. हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम छात्र ऐसे होते हैं जो इस परीक्षा को पास कर पाते हैं. यूपीएससी की ये परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, इसके पहले दो चरण लिखित और तीसरा चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिसका जल्दी से जवाब देना आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में जो इंटरव्यू के दौरान पूछे जा सकते हैं.

सवालः रेल पटरियों के किनारे लगे डब्लू एल बोर्ड का क्या मतलब होता है?
जवाबः इसका मतलब होता है यहां पर हॉर्न बजाना जरूरी है.

सवालः मर्दों को कहां पर महिलाओं के बाल पसंद नहीं आते हैं?
जवाबः खाने में

सवालः आपकी वो कौन सी आवाज है जिसे आपके अलावा हर कोई सुन सकता है?
जवाबः खर्राटे की आवाज

सवालः लड़की 18 साल बाद क्या देने लायक हो जाती है?
जवाबः वोट देने लायक

सवालः पुलिस की फुल फॉर्म क्या होती है?
जवाबः पब्लिक ऑफीसर फॉर लीगल इंवेस्टिगेशन एंड क्रिमिनल इमरजेंसी

सवालः महिला से पूछा गया आपकी दोनों टांगों के बीच में क्या है, जवाब सुनकर दंग रह सब…
जवाबः घुटना

सवालः वो कौन सा काम है जो पुरूष एक बार करता है और महिला बार-बार…
जवाबः मांग में सिंदूर भरना

सवालः जब लड़की से पूछा गया कि आपने सलवार के नीचे क्या पहना है? मिला ये जवाब…
जवाबः सैंडल और पायल

सवालः महिला उम्मीदवार से पूछा गया कि आपके सामने गोल-गोल क्या लटक रहा है?
जवाबः मंगलसूत्र और लॉकेट

सवालः कुंवारी लड़की क्या नहीं पहन सकती है?
जवाबः मंगलसूत्र

सवालः वो कौन सा डर है जो इंसान को खूबसूरत बना देता है?
जवाबः पाउडर

सवालः वो कौन सा जीव है जो एक बार सो जाए तो दोबारा नहीं उठता है?
जवाबः चींटी

सवालः वो कौन सा काम है जिसे इंसान करता है मगर थकता नहीं है?
जवाबः सांस लेना

सवालः काला हंस किस देश में पाया जाता है?
जवाबः ऑस्ट्रेलिया

सवालः वो कौन सी गाड़ी है जिसे इंसान और भगवान ने मिलकर बनाया है?
जवाबः बैलगाड़ी और घोड़ागाड़ी

सवालः वो कौन सी चीज है जिसे घर में रहती भी है और जगह भी नहीं घेरती?
जवाबः प्रकाश

सवालः ऐसा कौन सा देश है जिसकी तीन राजधानियां हैं?
जवाबः साउथ अफ्रीका की तीन राजधानी हैं. पहली है प्रिटोरिया, दूसरी केपटाउन और तीसरी ब्लोएमफोंटेन.

सवालः ताजमहल को 15 दिनों के लिए हरे कपड़े से कब और क्यों ढका गया था?
जवाबः साल 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान ताकि दुश्मन ताज को निशाना ना बना सके.

सवालः भारत की सबसे ऊंची इमारत कौन सी है और ये कहां पर स्थित है?
जवाबः पैलेस रॉयल, ये इमारत मुंबई के वर्ली में स्थित है. इसकी ऊंचाई लगभग 320 मीटर है.

सवालः किन घोड़ों के पास अपना खुद का पासपोर्ट होता है?
जवाबः ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले घोड़े हवाई जहाज से यात्रा करते हैं और इनके पास अपना पासपोर्ट होता है.

सवालः दुनिया का सबसे पढ़ा-लिखा पक्षी कौन सा है?
जवाबः दुनिया का सबसे पढ़ा-लिखा पक्षी पक नाम का एक तोता है. इसके शब्दकोष में 1728 शब्द हैं. इसका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज है.

सवालः दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट कौन सी है?
जवाबः एफ वन (F1), इसकी कीमत लगभग 132 करोड़ तक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here