बचपन से ही हमें जनरल नॉलेज की जानकारी दी जाती है. यह जानकारियां काफी रोचक होती हैं. हर एक छोटी जानकारी काफी अहम होती है यह हमें तब एहसास होता है, जब हम किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं. मेहनत कर अगर आप एग्जाम क्लीयर कर लेते हैं तो सबसे अहम पड़ाव इन्टरव्यू का होता है. इन्टरव्यू के दौरान किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे ये किसी को मालूम नहीं होता. कई बार इंटरव्यूअर ऐसे सवाल पूछते हैं, जो होते तो सरल हैं लेकिन घुमा कर पूछे जाने की वजह से समझने की जरूरत होती है. कुछ ऐसे ही सवाल हम आपके सामने रख रहे हैं.

सवाल: तीन आंखों वाला जानवर कौन सा है?
जवाब: न्यूजीलैंड में पाया जाने वाला तुआटरा जीव.

सवाल: किताबें इंसानों की अच्छी दोस्त मानी जाती हैं, ऐसा क्यों?
जवाब: किताब हमारा मार्गदर्शन करने के साथ-साथ हमारी सोच को बेहतर बनाती हैं और नए नजरिए का विकास करती हैं. साथ ही हमें अनुभवहीन की श्रेणी से निकालकर अनुभवी बनाती हैं. किताबों से हमें बेहद कम समय में दशकों व सदियों पुरानी सोच, परंपरा, अनुभव व हालात को समझकर अपने कल को और बेहतर बना सकते हैं. इस वजह से किताबो को इंसानों का अच्छा दोस्त कहते हैं.

सवाल: आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर कैसे छोड़ेंगे कि यह क्रैक न हो?
जवाब: ठोस सतह अंडे के गिरने से नहीं टूटेगी. आप कैसे भी अंडे को छोड़ सकते हैं.

सवाल: ऐसा कौन सा ग्रह जो आलू की तरह दिखता है?
जवाब: हाउमिया ग्रह आलू की तरह दिखता है, जोकि एक माइनर ग्रह है.

सवाल: शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?
जवाब: आंख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here