आईएएस और आईपीएस बनना हर होनहार छात्र का सपना होता है. हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी कर एग्जाम देते हैं मगर बहुत कम ही ऐसे छात्र होते हैं जो इसमें पूरी तरह से सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब देना बहुत आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही सवालों के बारे में.

सवालः ऊंचाई मापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है?
जवाबः अल्टीमीटर

सवालः लोनार झील भारत के किस राज्य में है?
जवाबः महाराष्ट्र

सवालः हॉकी का जादूगर किसे कहा जाता है?
जवाबः मेजर ध्यानचन्द

सवालः किस भारतीय खिलाड़ी को उड़नपरी के नाम से जाना जाता है?
जवाबः पी टी उषा

सवालः चेरापूंजी का नया नाम क्या है?
जवाबः सोहरा

सवालः कर्क रेखा को दो बार पार करने वाली नदी कौन सी है?
जवाबः माही नदी

सवालः आजाद हिंद फौज की स्थापना किस देश में हुई थी?
जवाबः सिंगापुर

सवालः भारत में इंटरनेट की शुरूआत कब हुई थी?
जवाबः 15 अगस्त 1995 में बीएसएनएल ने भारत में इंटरनेट की शुरूआत की थी.

सवालः ऑल इंडिया रेडियो की स्थापना कब हुई थी?
जवाबः 1936 में

सवालः फलों को पकाने के लिए किस गैस का उपयोग किया जाता है?
जवाबः एथिलीन

सवालः नाटो का मुख्यालय किस देश में स्थित है?
जवाबः बेल्जियम

सवालः किस देश में मोटापा बढ़ाना गैर कानूनी माना जाता है?
जवाबः जापान

सवालः यूक्रेन का राष्ट्रीय फूल क्या है?
जवाबः सूरजमुखी

सवालः भारत का सबसे लंबा बांध कौन सा है?
जवाबः हीराकुंड बांध

सवालः मक्खी की उम्र कितने दिन की होती है?
जवाबः 15 से 30 दिन

सवालः चाय में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
जवाबः टैनिक अम्ल

सवालः तम्बाकू में कौन सा उत्तेजक पदार्थ पाया जाता है?
जवाबः निकोटीन

सवालः हृदय गति की जांच किस यंत्र द्वारा की जाती है?
जवाबः कार्डियोग्राम

सवालः पहले अंडा आया या मुर्गी
जवाबः वैज्ञानिकों ने काफी रिसर्च के बाद ये निष्कर्ष निकाला है कि पहले मुर्गी आई थी अंडा नहीं, उनका तर्क है कि प्रोटीन जो अंडे के छिलके से बनता है वो केवल मुर्गी द्वारा ही निर्मित होता है.

सवालः नीली स्याही बनाने में क्या प्रयोग किया जाता है?
जवाबः फेरस सल्फेट

सवालः मछलियों के तेल में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
जवाबः विटामिन डी

सवालः मानव शरीर के किस अंग की खराबी से पीलिया रोग होता है?
जवाबः लीवर

सवालः सार्क का मुख्यालय कहां पर स्थित है?
जवाबः नेपाल के काठमांडू में

सवालः विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय कहां पर स्थित है?
जवाबः जेनेवा, स्विट्जरलैंड

सवालः सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान कहां पर स्थित है?
जवाबः पश्चिम बंगाल के दक्षिणी भाग में गंगा नदी के डेल्टा क्षेत्र में

सवालः दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की शुरूआत कब हुई थी?
जवाबः 1969 में

सवालः संस्कृत वर्णमाला में कितने अक्षर होते हैं?
जवाबः 54 अक्षर

सवालः आगरा का लालकिला किसने बनवाया था?
जवाबः अकबर ने

सवालः मानव शरीर का कौन सा अंग है जिसे आग नहीं जला पाती है?
जवाबः नाखून

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here