प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः भारत में सबसे आखिर में सूर्यास्त कहां पर होता है?
जवाबः गुजरात

सवालः प्रकाश के सभी रंगों को मिला देंगे तो कौन सा रंग बनेगा?
जवाबः सफेद

सवालः 80 में से 8 कितनी बार घटाया जा सकता है?
जवाबः सिर्फ एक बार, क्योंकि 80 में से 8 घटाने के बाद 72 बचते हैं.

सवालः इंसान के मरने के बाद उसका दिमाग कितने समय तक जीवित रहता है?
जवाबः लगभग 7 मिनट

सवालः नीला गुलाब सबसे पहले कहां उगाया गया था?
जवाबः जापान

सवालः वो क्या है जिसे हम काटते हैं, पीसते हैं और बांटते भी हैं मगर खाते नहीं?
जवाबः ताश के पत्ते

सवालः वो क्या है जो रौशनी में आपका पीछा नहीं छोड़ती है?
जवाबः परछाई

सवालः इंजीनियर को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः अभियंता

सवालः किस जीव के शरीर में एक भी हड्डी नहीं होती है?
जवाबः शार्क मछली

सवालः वो क्या है जिसे लड़के रोज और लड़कियां साल में एक बार पहनती हैं?
जवाबः जनेऊ

सवालः वो कौन सा जीव है जिसकी आंखें नहीं होती हैं?
जवाबः केचुआ

सवालः भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री कौन थे?
जवाबः राजीव गांधी

सवालः किस जानवर के शरीर में सबसे ज्यादा खून होता है?
जवाबः हाथी

सवालः भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे लोग रहते हैं?
जवाबः केरल

सवालः इंटरनेट को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः अंतरजाल

सवालः भारत का पहला रेलवे विश्वविद्यालय कहां पर खोला गया था?
जवाबः वडोदरा गुजरात में

सवालः भारत का प्रथम बैंक किस नाम से स्थापित किया गया था?
जवाबः बैंक ऑफ हिंदुस्तान के नाम से सन् 1770 में स्थापित हुआ था.

सवालः भारत का संविधान कब बनकर तैयार हुआ था?
जवाबः 26 नवंबर 1949 को

सवालः कौन सा पक्षी सबसे सुंदर घोसला बनाता है?
जवाबः बया पक्षी, इसे वीवर बर्ड भी कहा जाता है.

सवालः भारतीय संविधान बनाने में कितना समय लगा था?
जवाबः दो साल 11 माह 18 दिन

सवालः वो कौन है जो कभी पलकें नहीं झपकाता है?
जवाबः मछली

सवालः वो कौन सा पक्षी है जो कभी घोसला नहीं बनाता है?
जवाबः कोयल

सवालः लोकसभा में 420 नंबर की जगह किस नंबर की सीट है?
जवाबः 419ए नंबर की सीट है.

सवालः किस देश के पास अपनी आर्मी नहीं है?
जवाबः आइसलैंड

सवालः वो कौन सी चीज है जो पानी डालने पर गर्म हो जाती है?
जवाबः चूना

सवालः कुत्ते के अलावा कौन से जीव को बम ढूढने की ट्रेनिंग दी जा सकती है?
जवाबः मधुमक्खी और चूहा

सवालः चांद पर उगाया जाने वाला सबसे पहला पौधा कौन सा था?
जवाबः कपास

सवालः भारत के किस राज्य में बेटियों को दहेज में जहरीले सांप देने की परंपरा है?
जवाबः मध्यप्रदेश के गौरिया समुदाय के लोगों में ये परंपरा है, यहां पर दामाद को 21 जहरीले सांप दिए जाते हैं.

सवालः मनुष्य के किस अंग की त्वचा सबसे मोटी होती है?
जवाबः पैर के तलवे की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here