जनरल नॉलेज की जानकारियां काफी रोचक होती हैं. हर एक छोटी जानकारी काफी अहम होती है यह हमें तब एहसास होता है, जब हम किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं. मेहनत कर अगर आप एग्जाम क्लीयर कर लेते हैं तो सबसे अहम पड़ाव इन्टरव्यू का होता है. इन्टरव्यू के दौरान कई बार ऐसे ट्रिकी सवाल भी पूछे जाते हैं जो हमारे विषयों से बिल्कुल अलग होते हैं. कुछ ऐसे ही सवाल यहां दिए गए हैं.

सवाल: कौन सा पक्षी कभी जमीन पर पैर नहीं रखता?
जवाब: हरियल पक्षी. जो एक तरह कबूतर है. यह कभी जमीन पर पैर नहीं रखता है.

सवाल: मोबाइल कीपैड के सभी नंबर गुणा करने पर क्या आएगा?
जवाब: जीरो, दरअसल कीपैड में सभी नंबर के साथ जीरो भी है.

सवाल: इंसान को बिना पैराशूट के प्लेन से बाहर निकाल देते हैं, लेकिन वो बच जाता है. कैसे?
जवाब: प्लेन उस समय रनवे पर ही था.

सवाल: अगर 20 मछलियां हैं और उनमें से आधी डूब जाती हैं, तो कितनी जिंदा बचेंगी?
जवाब: मछली डूबती नहीं.

सवाल: 50 में क्या जोड़े कि 25 हो जाए?
जवाब: ई की मात्रा, पचास – पचीस.

सवाल: तीन आंखों वाला जानवर कौन सा है?
जवाब: न्यूजीलैंड में पाया जाने वाला तुआटरा जीव.

सवाल: आदमी की ऐसी कौन सी चीज जो हमेशा बढ़ती रहती है?
जवाब: उम्र.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here