भारत में हर साल लाखों की संख्या में युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम ऐसे छात्र होते हैं जो इन परीक्षाओं में सफलता हासिल कर पाते हैं. आईएएस और आईपीएस बनने के लिए होने वाली यूपीएससी परीक्षा तीन चरणों में होती है. पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू के दौरान खुब घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में जो इंटरव्यू में पूछे जाते हैं.

सवालः आगरा शहर को किसने बसाया?
जवाबः सिकंदर लोदी.

सवालः सेफ्टी माचिसों के शीर्ष में क्या होता है?
जवाबः लाल फ़ॉस्फोरस.

सवालः अक्ल दाढ़ क्या है?
जवाबः तीसरी दाढ़ होती है.

सवालः लोहे में बहुत शीघ्र जंग कहां लगती है?
जवाबः समुद्र के जल में.

सवालः दुनिया में सर्वाधिक पौधे कहां पाए जाते हैं?
जवाबः समुद्र के अंदर.

सवालः दुनिया का वह कौन सा देश है जहां एक जगह से दूसरी जगह जाना बिल्कुल फ्री है?
जवाबः लग्जमबर्ग. यह यूरोप का सातवां सबसे छोटा लेकिन अमीर देश है. यहां अब ट्रेन, ट्राम और बसों में आने जाने का कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है.

सवालः कितने चीता भारत लाए गए हैं?
जवाबः आठ. तीन नर और पांच मादा.

सवालः भारत में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाली प्रथम महिला कौन थी?
जवाबः कैप्टन लक्ष्मी सहगल

सवालः स्वतंत्र भारत में पहली बार नोटबंदी किस प्रधानमंत्री के शासनकाल में हुई थी?
जवाबः मोरारजी देसाई

सवालः भूटान का राष्ट्रीय खेल क्या है?
जवाबः तीरंदाजी

सवालः भारतीय रेलवे का एशिया में कौन सा स्थान है?
जवाबः पहला

सवालः हथिनी का गर्भकाल कितने दिनों का होता है?
जवाबः लगभग 665 दिनों का

सवालः सफेद हाथियों का देश किसे कहा जाता है?
जवाबः थाईलैंड

सवालः ताजमहल को बनाने में कितना समय लगा था?
जवाबः लगभग 22 साल

सवालः किस शहर को नवाबों का शहर कहा जाता है?
जवाबः लखनऊ

सवालः किस शहर को गोल्डन सिटी कहा जाता है?
जवाबः जैसलमेर

सवालः अंतरिक्ष में चलने वाला पहला इंसान कौन था?
जवाबः एलेक्सी लियोनोव

सवालः नील आर्म स्ट्रांग ने चांद पर सबसे पहले कौन सा पैर रखा था?
जवाबः बायां पैर

सवालः वो कौन सा देश है जहां पर आग बरसाने वाला पेड़ पाया जाता है?
जवाबः मलेशिया में

सवालः वो कौन सा देश है जहां कपड़ों पर अखबार छापे जाते हैं?
जवाबः स्पेन में

सवालः सर्वप्रथम किस सुल्तान ने सिंचाई कर लगाया था?
जवाबः फिरोजशाह तुगलक ने

सवालः कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रुप कौन सा है?
जवाबः हीरा

सवालः इंडियन सोसाइटी आफ ओरिएंटल आर्ट की स्थापना किसने की थी?
जवाबः अबनींद्रनाथ टैगार और गगनेंद्रनाथ टैगार ने इंडियन सोसाइटी आफ ओरिएंटल आर्ट की स्थापना की थी.

सवालः किस जीव को जेलीफिश के नाम से जाना जाता है?
जवाबः आरीलिया को

सवालः गर्मियों में सफेद कपड़े क्यों पहने जाते हैं?
जवाबः सफेद कपड़ों में अवशोषक कम होता है, सूर्य की रौशनी इनपर अधिक देर नहीं ठहरती. इसलिए गर्मियों में सफेद कपड़े पहने जाते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here