आईएएस की परीक्षा जो कि हमारे देश की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक गिनी जाती है. इस परीक्षा में तीन चरण होते है इसके तीन चरणों में पहला और दूसरा चरण लिखित परीक्षा और तीसरा चरण साक्षात्कार का होता है.

साक्षात्कार के दौरान प्रतिभागी की तार्किक क्षमता कैसी है इसकी भी पहचान की जाती है. इस दौरान ऐसे सवाल पूछे जाते हैं कि लोग दिगभ्रमित हो जाए. आज हम इस खबर में आपके सामने कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आएं है जो आपको भ्रमित कर सकते हैं. लेकिन आने वाले साक्षात्कारों के लिए सचेत भी कर सकते हैं.

सवालः आधे सेब की तरह क्या दिखाई देता है?
जवाबः दूसरा आधा सेब

सवालः अगर रेल की पटरियां पर करंट लगा दें तो क्या होगा?
जवाबः अगर रेल की पटरियां पर करंट लगा दिया जाए तो पहला चीज हमारे दिमाग में क्लिक करेगी कि पटरी में करंट लग सकता है लेकिन ऐसा नहीं है. करंट दूर तक नहीं फैलेगा. जिसकी वजह है कि पटरियां जमीन से कनेक्ट नहीं रहती हैं अर्थिंग सिस्टम के कारण करंट ज्यादा दूर तक नहीं फैलेगा.

सवाल- अगर आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालोगा तो क्या होगा?
जवाबः पत्थर गीला और डूब जाएगा.

सवालः तेंदुलकर समिति का गठन किसलिए किया जाता है?
जवाबः तेंदुलकर समिति का गठन कृषि उत्पादन मापने के लिए किया जाता है.

सवालः वो कौन सा ग्रह है जो देखने में आलू की तरह होता है?
जवाबः हाउमिया जो कि एक माइनर ग्रह है.

सवालः वो कौन सा जीव है कभी भी बीमार नहीं पड़ता है?
जवाबः शार्क

सवालः सड़क पर बनी पीली पट्टी की क्या मतलब होता हैय़
जवाबः सड़क पर बनी पीली पट्टी का मतलब किसी और वाहन को ओवरटेक किया जा सकता है इसके अलावा इस पीली लाइन का पार करना मना है जबकि इस लाइन का मतलब प्रत्येक राज्य में अलग होता है.

सवालः लड़कियों की कौन सी चीज है जो रात में दिखाई देती है?
जवाबः परछाई, दरअसल ये boys candidate को भ्रमित करने के लिए पूछा गया था. परछाई किसी की अंधेरे में नहीं दिखाई देती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here