IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

देश के ज्यादातर युवाओं का सपना आईएएस अधिकारी बनने का होता है जिसके लिए वो कड़ी मेहनत और लगन से तैयारी करते हैं. यूपीएससी परीक्षा सभी परीक्षाओं में से कठिन परीक्षाओं में शुमार है. जिसके लिए प्रत्येक उम्मीदवार दिन रात मेहनत करता है.

गौरतलब है कि सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में होता है. संघ लोक सेवा आयोग में सफल हुए उम्मीदवार का साक्षात्कार कराया जाता है जिसमें कैंडीडेट्स की बुद्धि कौशल और नेतृत्व क्षमता का परीक्षण किया जाता है.

सवालः राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल कितना होता है?
जवाबः 6 साल

सवालः किस साइड का फेफड़ा छोटा होता है?
जवाबः बाएं साइड का फेफड़ा छोटा होता है.

सवालः जूते के फीते के आखिर में जो प्लास्टिक का कवर लगा होता है, उसे क्या कहा जाता है?
जवाबः एगलेट्स

सवालः भारत गांधी के बाद ये किसकी किताब है?
जवाबः रामचंद्र गुहा

सवालः calculator को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः कैलकुलेटर को हिंदी में गणक या परिकलक कहा जाता है.

सवालः मान लीजिए अगर आप एक IAS अफसर है और सड़क पर जाते समय आपको कोई घूसा मार दे तो क्या करोगे?
जवाबः उम्मीदवार ने कहा, सबसे पहले मैं पता करुंगा कि उसने ऐसा क्यों किया है. उसकी कोई रंजिश थी मुझसे या वो कोई अपराधी है जो हमला करने आया था या फरियादी जिसको मदद करने की जरुरत है, सिस्टम का गुस्सा मुझपर निकाल रहा है इसके बाद से ही एक्शन लूंगा.

सवालः वो कौन सा जीव है जो जीभ से कान साफ कर लेता है?
जवाबः जिराफ ही एकमात्र ऐसा जीव है जो अपने कान को अपने जीभ से साफ कर लेता है जिराफ का केवल जीभ और कान ही लंबा नहीं होता है बल्कि इसकी टांगे भी लंबी होती है.

सवालः यूरोप में रहने वाली महिला का भारत में क्यों नहीं अंतिम संस्कार किया जा सकता है?
जवाबः कैंडीडेट ने जवाब दिया कि किसी भी जीवित महिला का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सकता है, दरअसल ये एक ट्रिकी सवाल है, बहुत से लोग इस सवाल को सुन नियम कानून के बारे में सोचने में लग जाते हैं. कामन सेंस चेक करने के लिए ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिसके लिए आपको तैयार रहना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here