आज के इस दौर में सभी लोग अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहते हैं लेकिन उनको सही राह देने वाला कभी कभार नहीं मिल पाता  है ऐसे प्रश्न कभी कभार प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछ लिए  जाते हैं. आज हम आपके सामने कुछ ऐसे ही प्रश्नों का संग्रह लेकर आए हैं जिससे आपको आने वाले समय में प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद मिलेगी.

दुनिया में सबसे अधिक डाकघरों की संख्या किस देश में है?
जवाबः भारत दुनिया का एक ऐसा देश हैं जहां पर सबसे अधिक डाकघर हैं.

सवालः एफिल टावर की ऊंचाई गर्मी में क्यों बढ़ जाती है और सर्दी में क्यों कम हो जाती है?
जवाबः असल में एफिल टावर की निर्माण लोहे की धातु से हुआ है. लोहा गर्मी में ऊष्मा पाकर फैलता है औ सर्दियों में ठंड के कारण सिकुड़ जाता है इसलिए गर्मियों में इसकी ऊंचाई 6 इंच बढ़ जाती है और सर्दियों में वापस उतनी ही हो जाती है?

सवालः टाइटैनिक जहाज और उसके ऊपर टाइटैनिक मूवी को बनाने में कितना खर्चा आया था?
जवाबः टाइटैनिक जहाज को बनाने में 35 करोड़ 70 लाख खर्च हुए थे और टाइटैनिक मूवी को बनाने में लगभग 1 हजार करोड रुपये खर्च हुए थे.

सवालः रबर के आविष्कार से पहले पेंसिल से लिखी हुई चीजों को मिटाने के लिए किस चीज का इस्तेमाल किया जाता था?
जवाबः रबर के आविष्कार से पहले पेंसिल से लिखी हुई चीजों को ब्लेड के सहारे मिटाया जाता था.

सवालः प्लेन में बैठने के बाद एयरप्लेन मोड को आन करना क्यों जरुरी होता है?

जवाबः एयरोप्लेन में बैठन के बाद ऐरोप्लेन मोड का जरुर आन कर लेने चाहिए. क्योंकि कभी हमारे फोन के सिग्नल टावर के सिग्नल के बीच में आ जाते हैं जिससे पायलेट का नीचे से किसी प्रकार की अनुमति लेने में समस्या हो जाती है यदि कभी प्लेन में दिक्कत आ जाने के कारण प्लेन की आपातकाल लैंडिग करनी पड़े तो एयरोप्लेन मोड आन ना होने के कारण पायलेट हेड फोन के जरिए संदेश को अच्छी तरह से नहीं सुन पाएगा जिससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना हो जाएगी. इसलिए हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि प्लेन में बैठते ही एयरोप्लेन मोड आन कर देना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here