IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

आईएएस और पीसीएस परीक्षा को क्रैक कर अधिकारी बनने का सपना हर युवा का होता है इसके लिए वो अपना घर बार छोड़कर दूर-दराज परीक्षा की तैयारी करने के लिए जाता है. दिन रात की मेहनत के बाद वो इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद साक्षात्कार एक अहम चरण होता है जिसमें प्रतियोगी परीक्षार्थी उलझाऊ और ट्रिकी प्रश्नों में उलझ जाते हैं. जिस कारण कई बारगी देखने में आता है कि परीक्षार्थी अंतिम चरण से बाहर हो जाते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे प्रश्न लेकर आएं है जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.

सवालः अमृत बाजार पत्रिका का प्रकाशन किस वर्ष में प्रारंभ किया गया?
जवाबः अमृत बाजार पत्रिका का प्रकाशन साल 1868 में किया गया था.

सवालः भूगर्भ से निकाले गए कच्चे तेल आदि किस विधि से पृथक किए जाते हैं?
जवाबः प्रभाजी आसवन विधि द्वारा

सवालः सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रुप में कार्य करने वाले के लिए व्यक्ति को उच्च न्यायालय में कम से कम कितने वर्ष तक कार्य करना चाहिए?
जवाब- 10 साल

सवालः नील नदी के किनारे किस सभ्यता का विकास हुआ था.

जवाबः मिश्र सभ्यता

सवालः सुप्रीमकोर्ट के जजों की संख्या को कौन बदल सकता है?

जवाब संसद को कानून बनाने का अधिकार है. संसद कानून द्वारा जजों की संख्या को बदल सकती है.

सवालः राज्यसभा में महाभियोग झेलने वाले पहले न्यायाधीस कौन है?
जवाबः सौमित्र सेन

सवालः उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों का वेतन कब कम किया जा सकता है?
जवाबः सर्वोच्च न्यायालच का मुख्य न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीषश 65 साल की आयु तक अपने पर बने रह सकते हैं.

सवालः हवाई जहाज का रंग सफेद क्यों होता है?
जवाबः हवाई जहाज को ठंडा रखने के लिए उसको सफेद रंग से पोता जाता है धूप में वो हीट नहीं करेगा, गर्मी में बाकी रंग की तुलना में सफेद गर्म हवा को प्लेन को दूर रखेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here