IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कई चीजें ऐसी दिखाई देती हैं जो देखकर हम इग्नोर कर देते हैं उसके बारे में जानने का प्रयास नहीं करते हैं. लेकिन क्या कभी आपने दवा की टेबलेट के निशान को लेकर गौर किया है, क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है कि आखिर टेबलेट पर ये निशान क्यों होते हैं. अगर आप इस बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको इस पोस्ट में इस बारे में बताने का प्रयास करेंगे?

भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच कई बारगी आप बीमार भी हो जाते होंगे ऐसे में आप डाक्टर के पास जाते होंगे या किसी मेडिकल स्टोर से दवा ले आते होंगे. इस दौरान जब आप दवा खाने के लिए टेबलेट का रैपर हटाते हैं तो आपने दवाई की आकृति या डिजाइन पर गौर किया होगा. टेबलेट पर आपको बीचो-बीच में एक निशान दिखाई देता है. इसको आप बिना गौर किए दवा खा लेते होंगे, लेकिन ये निशान आखिर टेबलेट पर क्यों बना होता है इस बारे में हम आपको बताएंगे.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

टेबलेट के बीचो-बीच में निशान इसलिए होता है जिससे टेबलेट को बीच से आसानी से तोड़ा जा सके. अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर दवा को बीच से तोड़ने की आवश्यकता है? क्या हम इसे पूरी नहीं खा सकते हैं. गौरतलब है कि कोई कोई टेबलेट हाई पावर की होती है डाक्टर सलाह देते हैं कि इस दवा को आधी खाना. जिससे आपके शरीर को किसी प्रकार की हानि ना पहुंचे.

आपको एक उदाहरण के तौर पर हम आपको समझाने के लिए बताते हैं कि मान लीजिए आपको बुखार है और डाक्टर ने आपको 400 MG वाली दवाई लेने को कहा है और इस दौरान डाक्टर ने  उस दवाई को आधी लेने के लिए कहा है. तो इसका साफ मतलब है कि आपको 400 MG से 200 MG दवा लेनी है. इसलिए आपको डाक्टर आधी दवाई लेने के लिए कहते हैं. यही कारण है कि दवाई के बीच में लाइन डाली जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here