रोचक जानकारियों के बारे में जानकार हमें हैरानी होती है. सामान्य जानकारी एक ऐसा विषय है, जिसका कोई अंत नहीं दिखता है. प्रतियोगी परीक्षा हो या फिर किसी के साथ आम बातचीत, ये जानकारियां आपके व्यक्तित्व को भी बढ़ाने का काम करती हैं. कुछ सामान्य जानकारी हम यहां आपके लिए लेकर आए हैं.

सवाल: किस जीव की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है?
जवाब: सबसे बड़े पक्षी शुतुरमुर्ग की आंख उसके दिमाग से भी बड़ी होती है.

सवाल: पैरों से स्वाद कौन लेता है?
जवाब : तितली पैरों से स्वाद का मजा लेती है.

सवाल: आप आंख खोलकर क्या काम नहीं कर सकते हैं?
जवाब: आंख खोलकर हम छींक नहीं सकते हैं.

सवाल: वह कौन सा जानवर है जो कूद नहीं सकता?
जवाब: हाथी.

सवाल: वह जीव जिसकी तीन पलकें होती हैं?
जवाब: ऊंट की तीन पलकें होती हैं. वह रेगिस्तान में रेट से अपनी रक्षा करता है.

सवाल: इंद्रधनुष क्यों बनता है?
जवाब: वर्ण विक्षेपण की वजह से. बादल में पानी की सूक्ष्म बूंदों अथवा कणों पर पड़नेवाली सूर्य किरणों का विक्षेपण ही इन्द्रधनुष के रंगों का कारण है. सूर्य की किरणें वर्षा की बूंदों से अपवर्तित तथा परावर्तित होने के कारण इन्द्रधनुष बनाती हैं.

सवाल: दुनिया का सबसे बड़ा महल कौन सा है?
जवाब: बेतिकन सिटी(इटली में पोप का महल).

सवाल: टूथपेस्ट पर बने चार रंगों का क्या मतलब होता है?
जवाब: लाल रंग नेचुरल और केमिकल युक्त टूथपेस्ट का प्रतीक है. काला रंग के टूथपेस्ट में सिर्फ कैमिकल का इस्तेमाल होता है. नीला रंग मेडिसिन युक्त टूथपेस्ट के लिए किया जाता है. इसमें नेचुरल पदार्थ भी मिलाए जाते हैं. हरे रंग वाला टूथपेस्ट पूरी तरह से नेचुरल होता है. इसमें कोई केमिकल नहीं मिलाया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here