बिजली की समस्या के समाधान के लिए अधिकांश लोग अपने घरों में इन्वर्टर लगाए रहते हैं. इन्वर्टर और बैटरी की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है. बड़े शहरों के अलावा छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में भी आपको इन्वर्टर और बैटरी मिल ही जाएगी.

अगर आप बैटरी की नियमित रूप से देखभाल नहीं करते हैं तो ये जल्द खराब हो सकती है और यदि आप इसकी देखरेख करते हैं तो इसकी लाइफ बढ़ जाती है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी टिप्स जो बैटरी की लाइफ बढ़ाने में मददगार है.

सबसे अहम बात ये है कि आप बैटरी में पानी का लेवल चेक करते रहें और अगर पानी कम हो गया है तो इसमें डिस्टिल्ड वाटर डालें. हर दो महीने के अंतराल पर आप अपनी बैटरी में पानी चेक करते रहें. अगर बैटरी में पानी का लेवल ठीक है तो बैटरी की लाइफ बढ़ जाएगी.

बैटरी को अगर ज्यादा चार्ज किया जाए या बिल्कुल न चार्ज किया जाए तो ये जल्दी खराब हो जाती है. अगर बैटरी को ज्यादा चार्ज किया तो इसमें लगी प्लेट खराब होने का खतरा रहता है. बैटरी को बार बार चार्ज करने से बचें, जब बैटरी डिस्चार्ज हो जाए तो इसे चार्ज करें और पूरी चार्ज होने के बाद इसका स्विच बंद कर दें.

बैटरी का वो भाग जहां पर तार लगाया जाता है उसे टर्मिनल बोलते हैं, अक्सर आप देखते हैं कि टर्मिनल पर कार्बन जमा हो जाता है. इसकी वजह से बैटरी को ठीक से करंट नहीं मिल पाता और बैटरी की लाइफ कम हो जाती है.

अगर आप इन टर्मिनल को समय समय पर साफ करते रहें तो बैटरी की लाइफ बढ़ सकती है. टर्मिनल को साफ करते समय स्विच बंद कर दें और पानी का उपयोग न करें.

ओवरलोड की वजह से भी बैटरी की प्लेटों पर असर पड़ता है और बैटरी जल्दी खराब हो जाती है. अगर आप बैटरी की लंबी लाइफ चाहते हैं तो उसपर उतनाउलोड दें जितनी उसकी क्षमता है. ओवरलोड देने से बैटरी जल्दी खराब हो जाती है. बैटरी को सीधे जमीन पर न रखें और उस जगह पर न रखें जहां पर नमी हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here