उत्तर प्रदेश में नए साल यानि 2021 की जनवरी में 12 कोल्ड डे का प्रकोप रहेगा. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक जनवरी की अलग-अलग तारीखों पर 12 दिन अधिकतम तापमान 16 डिग्री से कम रह सकता है. पांच दिनों तक शीतलहरी हो सकती है. जबकि 14 दिनों तक घना कोहरा पड़ने का अनुमान है.

साल की शुरुआत में कुछ ही जगहों पर बारिश की संभावना जताई जा रही है. बुजुर्ग, बच्चों व सांस के रोगियों को विशेष सतर्क रहने की जरूरत होगी. जरा सी लापरवाही सेहत पर भारी पड़ सकती है.

उत्तर प्रदेश के पांच जिलों पर नए साल का पहला महीने काफी भारी पड़ सकता है. जिसकी वजह है कि इन जिलों में 12 तो किसी में 12 से कम या कहीं 12 से अधिक दिन तक तापमान 16 डिग्री से कम रहने की आशंका है. इन जिलों में कोल्ड डे का औसत 12 का है. दिन में तापमान 16 डिग्री से कम होना घातक इसलिए होगा, क्योंकि दिन के समय में ही अधिकांश सड़कों या घरों से बाहर होते हैं.

जो प्रदेश कोल्ड डे से प्रभावित होंगे वे हैं- गोरखपुर, बहराइच, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज. कोल्ड डे से मतलब है कि दिन का तापमान 16 डिग्री कम. कोल्ड डे में ही लोगों के डायरिया, बुखार, सर्दी आदि संक्रामत बीमारियों का खतरा अधिक हो जाता है.

क्या है शीतलहर?

जब हवा किसी ठंडे तल से होकर गुजरती है तो वह ठंडी हो जाती है. शीतलहर बेहद कम तापमान की लहरे होती हैं. यह जल्द ही तापमान को 8 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा कर देती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here